Indian Currency Printing cost- भारतीय मुद्रा कहें या इंडियन करेंसी... या फिर पैसा, रुपया.. दिखने में सिर्फ एक पेपर के जैसे. लेकिन, सारा कारोबार इस पर टिका है. आपकी हमारी जिंदगी भी इससे ही चलती है. मार्केट में इनकी वैल्यू काफी ज्यादा होती है. वैसे ये नोट (Bank notes) खास तरीके से बनाया जाता है. इसमें कई सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं, जिससे इनकी खास पहचान होती है. नकली और असली नोट की पहचान भी इनसे ही होती है. गांधी जी की फोटो से लेकर रंग, RBI लिखी पट्टी जैसी कई चीजें हैं. नोट को आकर्षक बनाने के लिए समय-समय पर फीचर्स भी बदलते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि 10, 20, 50, 100, 500 और 2 हजार रुपए के इन नोट को प्रिंट करने का खर्चा कितना आता है?

कितने में छपता है 2000 का नोट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2000 के नोट छापने से 2018-19 में काफी कम खर्चा हुआ था. इससे 1 साल पहले 2017-18 में यह खर्च ज्यादा था और अब काफी कम हो गया है. 2019 में नोट छापने में 65 पैसे कम खर्च हुए हैं. 2018 में 2000 रुपए का एक नोट छापने में 4 रुपए 18 पैसे खर्च होते थे, जबकि 2019 में एक नोट छापने का खर्च 3.53 रुपए हो गया. 2000 रुपए के नोट को छापने में 3-4 रुपए का खर्चा आता है. 2019-20 के आंकड़ों के मुताबिक, बाकी नोटों को छापने में भी अलग-अलग खर्च आता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कौन सा नोट कितने में छपता है?

  • ₹500 के नोट पर 2.65 रुपए खर्च होते हैं. 
  • ₹200 के नोट पर 2.48. रुपए खर्च होते हैं.
  • ₹100 के एक नोट को प्रिंट करने का खर्चा 1.51 रुपए है.
  • ₹50 के नोट पर 1.22 रुपए खर्च होते हैं.
  • ₹20 के नोट को छापने का खर्च 10 रुपए के नोट से कम पड़ता है. सरकार को 1 पैसा ही खर्च करना होता है.
  • ₹10 के एक नोट को छापने का खर्चा 1.01 रुपए है.

नया नोट, पुराने के मुकाबले सस्ता

- एक RTI में बताया गया कि पुराने नोट के बजाए नए नोट को छापने का खर्च कम है.

- पुराने 500 रुपए के नोट को छापने का खर्चा 3.09 रुपए है. नए नोट को छापने का खर्चा 44 पैसे कम है.

- पुराने 1 हजार रुपए का नोट 3.54 रुपए में छपता था. नए 2 हजार रुपए के नोट पर 3.53 रुपए खर्च हुए.

कहां छपते हैं नोट?

ये नोट छापता कौन है और कहां छपते हैं? भारतीय करेंसी के नोट भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया छपाई के ऑर्डर पर छापे जाते हैं. यह सिर्फ सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में ही छापे जाते हैं. देशभर में चार प्रिंटिंग प्रेस हैं. नासिक, देवास, मैसूर व सालबोनी (प. बंगाल) में नोट छपाई का काम किया जाता है. इसे छापने के लिए खास तरीके की इंक का इस्तेमाल किया जाता है. यह स्विजरलैंड की एक कंपनी बनाती है. अलग-अलग इंक अलग-अलग काम करती है. इसका पेपर भी खास तरीके से तैयार किया जाता है.