Indian bank Q2 results 2022: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) 13 प्रतिशत बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.फंसे कर्ज यानी एनपीए के लिए प्रावधान में कमी से बैंक का शुद्ध मुनाफा बढ़ा है. बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,089 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.भाषा की खबर के मुताबिक, इंडियन बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में यह बताया.

Indian Bank की कुल आय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, बैंक ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 12,538 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 11,440.42 करोड़ रुपये थी. बैंक की बीती तिमाही (Indian bank Q2 results 2022) के दौरान शुद्ध ब्याज आय भी 15 प्रतिशत बढ़कर 4,684 करोड़ रुपये रही. वहीं, अलग-अलग शुल्कों से मिलने वाली आय 18 प्रतिशत बढ़कर 723 करोड़ रुपये हो गई.

Indian Bank के एनपीए में काफी सुधार

बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) कुल अग्रिम का घटकर 7.30 प्रतिशत रह गईं. एक साल पहले की समान अवधि में यह 9.56 प्रतिशत थीं. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी आलोच्य तिमाही में घटकर 1.50 प्रतिशत (6,174 करोड़ रुपये) पर आ गया. बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 3.26 प्रतिशत (11,749 करोड़ रुपये) था.

बैंक ने हाल में एफडी पर ब्याज में की है बढ़ोतरी

इंडियन बैंक (Indian Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्‍छी खासी बढ़ोतरी कर दी है. 7 दिन से 29 दिन की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 2.80% ब्‍याज मिल रहा है. इसी तरह, 1 साल के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 6.10% ब्‍याज ऑफर किया जा रहा है. बैंक की नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपए से कम एफडी पर लागू होंगी. 5 साल से ज्‍यादा के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 6.30% ब्‍याज मिल रहा है. नई दरें 29 अक्‍टूबर से लागू है.