Indian Bank Hikes MCLR: सरकारी बैं इंडियन बैंक (Indian Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. पीएसयू बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स (Indian Bank MCLR Hike) की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद से ग्राहकों पर ईएमआई (EMI) का बोझ बढ़ेगा.  इसके अलावा बैंक ने अपने ट्रेजरी बिल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (TBLR) में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसमें 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें 3 जून 2024 से लागू होंगी.

Indian Bank MCLR Rates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक,  ओवरनाइट और 1 महीने के MCLR में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह क्रमश: 8.15% और 8.35% पर स्थिर है. तीन महीने का एमसीएलआर 5 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 8.55% हो गया है. 6 महीने का एमसीएलआर 8.75% और 1 साल का MCLR बढ़कर अब 8.90% फीसदी हो गया है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स में 5 बेसिस प्वाइंट् की बढ़ोतरी की है. 

ये भी पढ़ें- आपके पास ये है Pharma Stock? कंपनी के MD ने दी बड़ी जानकारी, 1 साल में 50% रिटर्न, रखें नजर

इसके अलावा बैंक ने अपने ट्रेजरी बिल बेंचमार्क लैंडिंग रेट (TBLR) में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बैंक की TBLR 6.95% से लेकर 7.05% के बीच में है. बैंक ने कहा, अन्य बेंचमार्क रेट्स जैसे- Policy Repo Rate, RBLR, Base Rate और BPLR में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इन अवधियों के लिए दर बढ़ाई जाने की वजह से अब अगर आप इस अवधि का लोन Indian Bank से लेंगे, तो वह आपको पहले की तुलना में थोड़ा महंगा पड़ेगा.

PNB का भी लोन हुआ महंगा

बता दें कि सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. अलग-अलग अवधि के लिए बढ़ोतरी अलग-अलग है. बैंक ने 3 महीने से लेकर 3 साल तक की अवधि के लिए एमसीएलआर दरों में बदलाव किया है.