Indian Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट रेट बढ़ा दिया है. नया बढ़ा हुआ एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा है. बैंक के फैसले के बाद यह नया रेट शनिवार यानी तीन सितम्बर  से लागू होगा. इसके साथ ही बैंक ने सरकारी प्रतिभूतियों से संबद्ध ऋण दर में भी संशोधन किया है.

3 सितंबर से नई ब्याज दरें लागू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने कहा है कि तीन सितंबर से एक साल की एमसीएलआर दर 7.75 प्रतिशत होगी. अभी तक यह 7.65 प्रतिशत है. एक साल की दर के आधार पर ही वाहन, व्यक्तिगत और आवास ऋण की दरें तय की जाती हैं. एक दिन से लेकर छह महीने की एमसीएलआर को भी 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 6.95 से 7.60 प्रतिशत किया गया है.

अगस्त में हुआ था ब्याज दरों में इजाफा

इससे पहले भी इंडियन बैंक बैंक ने अब अपने यहां एफडी (FD) करने वालों को ज्यादा ब्याज देने का फैसला किया था. इस फैसले के बाद अब ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया. इंडियन बैंक ने 7 दिनों से 10 साल तक के मैच्योरिटी पर 2.80 पर्सेंट से लेकर 5.75 पर्सेंट तक का ब्याज देने का फैसला किया था. बैंक अब सबसे ज्यादा 5.75 पर्सेंट का ब्याज 3 से लेकर 5 साल तक की मैच्योरिटी के लिए किए गए एफडी पर देगा.

Indian Bank की नई ब्याज दरें

इंडियन बैंक में 1 साल के मैच्योरिटी पर किए गए एफडी (FD) के लिए ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था. अब बैंक 1 साल की मैच्योरिटी पर 5.30 पर्सेंट की जगह 5.45 पर्सेंट का ब्याज देने का फैसला किया था.

PNB ने महंगा किया कर्ज, 0.05% की दर से बढ़ाई ब्याज दरें

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने स्टॉक मार्केट एक्सचेंज BSE को इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लैंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है और ये नई दरें 1 सितंबर से लागू हो जाएंगी. यानी कि 1 सितंबर से पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा. पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक मार्केट एक्सचेंज को मार्जिनल कॉस्ट लैंडिंग रेट में इजाफा करने की जानकारी दी है. पंजाब नेशनल बैंक ने ब्याज दरों में 0.05 फीसदी यानी कि 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. आइए जानते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक ने सभी टेन्योर के लिए ब्याज दरों में कितना इजाफा किया है.

ICICI Bank का लोन हुआ महंगा

ICICI बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लैंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. बैंक ने सभी टेन्योर के लिए 10 बेसिस प्वाइंट यानी कि 0.10 फीसदी के इजाफे का ऐलान किया है. बता दें कि ICICI बैंक की ओर से बढ़ाई गई ये नई ब्याज दरें 1 सितंबर से लागू हो जाएंगी.