नए साल पर अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. इंडियन बैंक ने लोन पर लगने वाले ब्याज को बढ़ा दिया है. सरकारी बैंक ने सोमवार को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 25 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा करने का ऐलान किया है. बढ़ी दरें 3 जनवरी से लागू होंगी. इंडियन बैंक ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी.

लोन लेना होगा महंगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि एक साल की दरें कंज्युमर लोन पर लागू होती हैं. इसमें ऑटो, पर्सनल और होम लोन शामिल हैं. बता दें कि आज के बाद MCLR दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स का बदलाव हो जाएगा. यह बढ़कर 7.75 फीसदी हो जाएगा. जबकि एक महीने से छ महीने की अवधि के लिए दरों में 20 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया गया है. 

इन दरों में भी हुआ बदलाव

एक साल की मैच्योरिटी के लिए नई दरें बढ़कर 8.30 फीसदी हो गई हैं, जोकि पहले 8.20 फीसदी रही थी. साथ ही अलग-अलगत अवधि के लिए ट्रेजरी बिल्स बेंचमार्क लेंडिंग रेट (TBLR) 6.40% से 6.85% हो गया है. बेस रेट में भी 25 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 9.10% हो गया है, जबकि बेंचमार्क प्राइस लेंडिंग रेट 13.35% हो गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें