FD Rates: इस बैंक ने अपने कस्टमर्स को दी गुड न्यूज, फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानिए लेटेस्ट रेट
Indian Bank FD Rates: इंडियन बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को कम कर दिया है. यहां देखिए लेटेस्ट रेट.
Indian Bank FD Rates: इंडियन बैंक के कस्टमर्स के लिए एक अच्छी खबर है. बैंक ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्जाय दरों को बढ़ा दिया है. इसका मतलब है कि अब कस्टमर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलेगा. इंडियन बैंक (Indian Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 1 जून, 2022 से लागू हो चुकी हैं.
लेटेस्ट रेट
बैंक ने बताया कि 7 दिन से लेकर 29 दिन वाले एफडी पर 2.80 फीसदी ब्याज मिलता है. 30 दिन से लेकर 45 दिन पर 3 फीसदी और 46 दिन से लेकर 90 दिन पर 3.25 फीसदी. कस्टमर्स को 91 दिन से लेकर 120 दिन पर 3.5 फीसदी और 121 दिन से लेकर 180 दिन पर 3.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
Indian Bank 181 दिन से लेकर 9 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4 फीसदी, 9 महीने से लेकर 1 साल पर 4.4 फीसदी और 1 साल पर 5.10 फीसदी ब्याज देता है. 1 से 2 साल की एफडी पर 5.20 फीसदी, 2 साल से 3 साल पर 5.25 फीसदी और 3 साल से 5 साल की एफडी पर 5.35 फीसदी का ब्याज मिलता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
सीनियर सिटीजन को फायदा
बैंक ने अपने वेबसाइट पर जारी सर्कुलर में बताया कि सीनियर सिटीजन को फायदा देने के लिए 10 करोड़ रुपये तक की जमा पर हर कैटेगरी में 0.50 फीसदी की ब्याज दर अधिक दी जाती है. यह शॉर्ट टर्म डिपॉजिट, फिक्स्ड डिपॉजिट और मनी मल्टीप्लायर डिपॉजिट स्कीम पर समान रूप से लागू होता है.