पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भी अपना लोन सस्ता कर दिया है. यानी अब आपक पहले की तुलना में कम ईएमआई (EMI) चुकानी होगी. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.30 फीसदी कटौती की घोषणा की है. नई ब्याज दरें 3 मई से लागू हो जाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब क्या हो गईं नई दरें

बैंक की इस कटौती के बाद एक साल के लिए ब्याज की दर 7.80 फीसदी हो जाएगी. वहीं, अभी ये ब्याज दर 8.10 फीसदी है. इसके अलावा 6 महीने वाले लोन पर ब्याज की दर 7.75 फीसदी हो जाएगी. जबकि अभी ये ब्याज दर 8.05 फीसदी है.

बैंक ने दी राहत

इस समय देश के कई बैंकों ने ब्याज दरों में ग्राहकों को राहत दी है. इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए लोन सस्ता कर दिया है. बैंक ने कहा है कि ब्याज दर में यह कटौती बाजार में कम होती ब्याज दरों के अनुरूप है. पिछले महीने रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की थी. रिजर्व बैंक ने 27 मार्च 2020 की पॉलिसी में रेपो दर को 0.75 फीसदी घटाकर 4.40 फीसदी कर दिया था.

बचत खाते की नई ब्याज दरें

इंडियन बैंक ने बचत खाते पर भी ब्याज दरों को कम करने का ऐलान किया है. बैंक ने इस बारे में मार्च 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1 मई से बैंक के बचत खाते पर नई घटी हुई दरें लागू होंगी. इसके तहत बचत खाते में 50 लाख रुपये तक के बैलेंस पर नई ब्याज दर 3 फीसदी सालाना होगी. 50 लाख रुपये से ज्यादा के बैलेंस के लिए ब्याज दर 3.25 फीसदी सालाना रहेगी. अभी इंडियन बैंक बचत खाते पर सालाना ब्याज दर एक ही स्ट्रक्चर के तहत 3.50 फीसदी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इन बैंकों ने भी घटाई ब्याज दरें

इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने कर्ज पर अपनी ब्याज दरें घटाने का एलान किया था. इन बैंकों ने इसमें 0.75 फीसदी तक की कटौती की थी.