RBI Lifts All Restrictions Placed On HDFC Bank : देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC) से जुड़े ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी बैंक को बड़ी राहत देने का काम किया है. शनिवार यानी 12 मार्च को रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी पर लगी तमाम तरह की पाबंदियों को हटाने का फैसला किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइवेट लेंडर ने इस बात की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को दी. इस मामले पर एचडीएफसी बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 11 मार्च, 2022 को अपने पत्र के माध्यम से बैंक के डिजिटल 2.0 कार्यक्रम के तहत नियोजित व्यापार सृजन गतिविधियों पर प्रतिबंध हटा दिया है. इसे 12 मार्च, 2022 को स्टॉक एक्सचेंजों को अधिसूचित किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगी थी रोक

 देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक होने के नाते एचडीएफसी बैंक एक महीने में लगभग दो लाख से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी करता है. लेकिन आरबीआई ने बैंक पर साल 2020 में नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी. आऱबीआई का कहना था कि बैंक पहले अपने तकनीकी समस्याओं को निपटा लें तभी नए कार्ड जारी करने के निर्देश दिए जाएंगे. 

अगस्त में दी गई थी आंशिक रूप से प्रतिबंधों में ढील

इसके बाद आरबीआई ने बैंक से डेटा सेंटर की खराबी से संबंधित मामले में जवाबदेही तय करने और चूक के कारणों की जांच करने के लिए भी कहा था. हालांकि, अगस्त में भारतीय रिजर्व बैंक ने आंशिक रूप से एचडीएफसी बैंक पर लगे कुछ प्रतिबंधों को हटाने का काम किया था. जिसके बाद बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति दे दी गई थी.