IDBI Bank का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में छप्परफाड़ 75% बढ़ा, LIC के अधीन बैंक का शानदार परफॉर्मेंस
IDBI Bank Q2 results 2021: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) नियंत्रित बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि (जुलाई-सितंबर) में 324 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) कमाया था.
IDBI Bank Q2 results 2021: आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) का नेट प्रॉफिट (IDBI Bank Q2 net profit) 30 सितंबर को खत्म चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 75 प्रतिशत बढ़कर 567 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) नियंत्रित बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि (जुलाई-सितंबर) में 324 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) कमाया था.
खबर के मुताबिक, हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक की कुल इनकम (IDBI Bank Q2 net income) एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 10 प्रतिशत घटकर 5,000.64 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल (जुलाई-सितंबर 2020) यह 5,569.35 करोड़ रुपये थी.
शुद्ध ब्याज से इनकम बढ़ी
खबर के मुताबिक, निजी क्षेत्र (प्राइवेट सेक्टर) के बैंक ने एक बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध ब्याज से इनकम एक साल पहले की समान तिमाही के 1,695 करोड़ रुपये से नौ प्रतिशत बढ़कर 1,854 करोड़ रुपये हो गई. बैंक ने साथ ही कहा कि उसका शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 0.32 प्रतिशत बढ़कर 3.02 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2.70 प्रतिशत था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वीडियो केवाईसी की सुविधा
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने हाल ही में वीडियो केवाईसी (Video KYC) की सुविधा मुहैया कराई है. इसकी मदद से अब KYC अपडेट कराने के लिए ग्राहकों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वह घर बैठे-बैठे अपना यह काम आसानी से पूरा कर सकेंगे. IDBI Bank ने कस्टमर को अपना केवाईसी वीडियो KYC या आई नेट बैंकिंग या SMS के जरिये करने की सुविधा शुरू की है.