ATM कार्ड पर अपनी पसंद की फोटो छपवाने का शानदार ऑफर, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
इसमें आप अपनी पसंद की फोटो या डिजाइन वाली फोटो छपा डेबिट कार्ड ले सकते हैं. बैंक के पास 200 से भी ज्यादा डिजाइन के कलेक्शन हैं, जिसमें आप अपनी पसंद चुन सकते हैं.
ऐसे डेबिट कार्ड पर दिल्ली मेट्रो कार्ड में भी डिस्काउंट मिलेगा. (जी बिजनेस)
ऐसे डेबिट कार्ड पर दिल्ली मेट्रो कार्ड में भी डिस्काउंट मिलेगा. (जी बिजनेस)
अगर आप बैंक कस्टमर हैं तो जाहिर है एटीएम कार्ड का भी इस्तेमाल करते होंगे. अमूमन बैंक की तरफ से जो डेबिट कार्ड दिए जाते हैं, उसमें पूरे डेबिट कार्ड पर आपकी फोटो तो छपी नहीं होती है. लेकिन आजकल कुछ बैंक डेबिट कार्ड के पूरे हिस्से पर कस्टमर को अपनी पसंद की फोटो छपवाने का भी विकल्प दे रहे हैं. निजी क्षेत्र का आईसीआईसीआई बैंक भी अपने कस्टमर को यह सुविधा दे रहा है. इसमें आप अपनी पसंद की फोटो या डिजाइन वाली फोटो छपा डेबिट कार्ड ले सकते हैं. बैंक के पास 200 से भी ज्यादा डिजाइन के कलेक्शन हैं, जिसमें आप अपनी पसंद चुन सकते हैं.
इस कार्ड के हैं ढेरों फायदे
इस तरह के कार्ड पर कस्टमर को कई तरह के स्पेशल फायदे भी मिलते हैं. इसमें ज्वाइनिंग बेनिफिट के तौर पर कस्मटर को काया गिफ्ट वाउचर, कैब रेंटल वाउचर, मिनिमम खर्च करने पर सेंट्रल वाउचर मिलते हैं. आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फिलहाल इस तरह के कार्ड पर फिलहाल कॉम्पलिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्यूल खरीदने पर जीरो सरचार्ज, डेबिट कार्ड से खरीदारी पर पेबैक प्वाइंट्स, कॉम्पलिमेंटरी इंश्योरेंस कवर, जीरो लाइबिलिटी प्रोटेक्शन आदि का फायदा दिया जा रहा है. दिल्ली मेट्रो कार्ड में भी डिस्काउंट मिलेगा.
Flaunt your debit card with the #ICICIBank #ExpressionsDebitCard which allows you to personalize your card to match your personality. Choose from a gallery of over 200+ designs. More on: https://t.co/fD7HKbqSK5 pic.twitter.com/889yxcNZGY
— ICICI Bank (@ICICIBank) August 31, 2019
देनी होती है फीस
बैंक इस तरह के डेबिट कार्ड के लिए चार्ज करता है. आईसीआईसीआई बैंक ने ऐसे कार्ड का नाम एक्सप्रेशंस डेबिट कार्ड नाम दिया है. इसके लिए कस्टमर को ज्वाइनिंग फीस के तौर पर 499 रुपये+18%जीएसटी देनी होती है. इसके बाद दूसरे साल से एनुअल फीस के तौर पर 499 रुपये+18%जीएसटी देनी होती है.
TRENDING NOW
इस तरह के एक और कैटेगरी का कार्ड है एक्सप्रेशंस कोरल डेबिट कार्ड. इसके लिए ज्वाइनिंग फीस 799 रुपये+18% जीएसटी देनी होती है. इसके बाद दूसरे साल से फिर एनुअल फीस के तौर पर 799 रुपये+18% जीएसटी देनी होती है.
09:27 AM IST