अगर आप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) के कस्टमर हैं और बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बैंक अपने कस्टमर को इन कार्ड के जरिये ईएमआई ट्रांजेक्शन पर पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है. बैंक इन दिनों Weekend Specials Offer के तहत यह पेशकश कर रहा है. यह ऑफर 31 दिसंबर 2019 तक के लिए वैलिड है. इस ऑफर का फायदा आप हर शनिवार और रविवार को ले सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लिपकार्ट पर मिलेगा ये फायदा

अगर आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ईएमआई (EMI) ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ऑफर का फायदा लेने के लिए कार्ट की मिनिमम वैल्यू 14999 रुपये होनी चाहिए. इसमें प्रति कार्ड अधिकतम डिस्काउंट 1000 रुपये है.

टाटा क्लिक पर ये फायदा

अगर आप ई-कॉमर्स कंपनी टाटा क्लिक (Tata Cliq) पर आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. ध्यान रहे यह ट्रांजेक्शन शनिवार और रविवार को होना चाहिए. इसके लिए कार्ट की मिनिमम वैल्यू 10000 रुपये होनी चाहिए. इसमें प्रति कार्ड अधिकतम डिस्काउंट 1000 रुपये है.

इन बातों का रखें ध्यान

इस ऑफर का फायदा आप तभी ले सकेंगे जब आप 18 साल या उससे अधिक उम्र के होंगे. साथ ही आपके पास वैलिड अकाउंट होना चाहिए. इस ऑफर के लिए ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं है.