ICICI बैंक अलर्ट! Credit Card यूजर्स की जेब पर पड़ेगा गहरा असर, जानें 10 फरवरी से कितना देना पड़ेगा चार्ज
Icici Bank To Revise Fee Structure On Credit Cards: आईसीआईसीआई बैंक 10 फरवरी 2022 से क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फीस (Credit Card Late Payment Fees), कैश एडवांस ट्रांजैक्शन फीस, चेक रिटर्न फीस के अलावा इनके चार्जेस में बढ़ोतरी करेगा.
Icici Bank To Revise Fee Structure On Credit Cards: अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं, तो आपके लिए आपकी जेब से जुड़ी जरूरी खबर है. बैंक अपनी क्रेडिट कार्ड सर्विस से कई बड़े बदलाव करने जा रहा है. इस बात की जानकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिए देनी शुरू कर दी है. बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 फरवरी 2022 से क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फीस (Credit Card Late Payment Fees), कैश एडवांस ट्रांजैक्शन फीस, चेक रिटर्न फीस, ऑटो डेबिट रिटर्न फीस में बढ़ोतरी का फैसला किया है.
बैंक की वेबसाइट पर साझा जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी 2022 से आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Credit Card) से कैश एडवांस के मामले में ट्रांजैक्शन फीस एडवांस्ड अमाउंट पर 2.50 फीसदी रहेगी, जो मिनिमम 500 रुपये होगी. इसके अलावा चेक रिटर्न फीस (Cheque Return Fees) और ऑटो डेबिट रिटर्न फीस (Auto Debit Return Fees), टोटल ड्यू अमाउंट का 2 फीसदी रहेगी, जो मिनिमम 500 रुपये होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
कितना लगेगा चार्ज
वहीं जो ग्राहक लेट पेमेंट करेंगे, उनके लिए भी बैंक ने चार्जेस में बदलाव किया है. लेकिन इसमें ICICI Bank Emeralde Credit Card को छोड़कर बाकि के सभी क्रेडिट कार्ड के मामले में लेट पेमेंट फीस में बदलाव होगा.
इसके अलावा बैंक का कहना है कि चेक रिटर्न फीस और ऑटो डेबिट रिटर्न फीस के प्रोसेस में कस्टमर्स के सेविंग अकाउंट (Saving Account) से 50 रुपये प्लस GST अलग से भी काटा जाएगा. अगर आपको रिवाइज्ड फीस स्ट्रक्चर के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए, तो आप https://www.icicibank.com/managed-assets/docs/personal/F-nd-C-TnC-Dec-21-Revised-Charges.pdf पर विजिट कर सकते हैं.
08:53 AM IST