ICICI Bank के सेविंग अकाउंट वालों के लिए बड़ी खबर, अब नहीं मिलेगा ज्यादा का फायदा
लॉकडाउन में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर (Interest Rate) में भारी कटौती कर दी है.
लॉकडाउन में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर (Interest Rate) में भारी कटौती कर दी है. इस कटौती के बाद ग्राहकों को अब पहले की तुलना में कम ब्याज मिलेगा. आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि नई ब्याज दरें 8 अप्रैल से प्रभावी हो जाएंगी.
सेविंग अकाउंट पर मिलेगा कम ब्याज
बैंक ने बचत खाते (Saving Account) में 2 करोड़ रुपए तक की राशि के ऊपर मिलने वाले ब्याज दर (Interest Rate) में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. बैंक की ओर से की गई इस कटौती के बाद ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर कम मुनाफा मिलेगा.
अब से मिलेगा इतना ब्याज
अब से बैंक के बचत खाते में अगर आपने 50 लाख रुपए तक जमा पर कर रखा है तो आपको 3.5 फीसदी की बजाए 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं 50 लाख से अधिक लेकिन 2 करोड़ रुपए से कम के जमा (Deposit) पर ब्याज अब 3.75 फीसदी मिलेगा जो कि पहले 4 फीसदी था.
बैंक ने हाल ही में शुरू की नई सर्विस
इसके अलावा बैंक ने हाल ही में बैंकिंग सेवाओं (Banking Services) का लाभ उठाने के लिए एक WhatsApp सर्विस शुरू की है. इसके तहत बैंक के कस्टमर अपने अकाउंट से जुड़ी कोई भी जानकारी अब व्हाटसएप (WhatsApp) के जरिए हासिल कर सकते हैं. बता दें कि मौजूदा समय में देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन (Nationwide Lockdown) है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें इस सुविधा के तहत आप अपने अकाउंट का बैंलेस, आखिरी के तीन ट्रांजैक्शन इसके अलावा क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. ये सभी जानकारी आपको घर बैठे WhatsApp पर ही मिल जाएगी. यही नहीं, प्री अप्रूव्ड इंस्टैंट लोन की जानकारी भी मिलती है. इसके अलावा वॉट्सऐप बैंकिंग से कस्टमर्स कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक करा सकते हैं.