ICICI Bank को चौथी तिमाही में हुआ बंपर मुनाफा, इतने करोड़ पर पहुंचा, जानें कितना है एनपीए
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल इनकम बढ़कर 23,443.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,913.82 करोड़ रुपये थी.
प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही (Q4) में धमाकेदार मुनाफा कमाया है. बैंक का शुद्ध मुनाफा (Net profit) पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में साल भर पहले के 969 करोड़ रुपए से 26 प्रतिशत बढ़कर 1,221 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल इनकम बढ़कर 23,443.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,913.82 करोड़ रुपये थी.
संपत्ति के मामले में बात की जाए, तो 31 मार्च, 2020 तक बैंक का कुल फंसा हुआ कर्ज (NPA) कुल कर्ज का 5.53 प्रतिशत था. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 6.70 प्रतिशत था. इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए 1.41 प्रतिशत पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.06 प्रतिशत के लेवल पर था.
बैंक ने जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज से इनकम 17 प्रतिशत बढ़कर 8,927 करोड़ रुपए हो गई. मार्च, 2019 में यह आंकड़ा 7,620 करोड़ रुपए था. इस तिमाही में बैंक ने प्रोविजनिंग को बढ़ाकर 5,967 करोड़ रुपये कर दिया है. इसमें कोविड-19 के लिए 2,725 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. बैंक ने पिछले साल की जनवरी से मार्च तिमाही में 2,083 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
नए वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कोरोनावायरस महामारी की वजह से रिजल्ट्स पर असर देखने को मिल सकता है. मार्च के अंतिम हफ्ते से जारी लॉकडाउन 17 मई 2020 तक चलना है. इस दौरान बंदी की वजह से कारोबार पर काफी असर देखने को मिलेगा.