दवाइयां 15 प्रतिशत सस्ते दाम पर खरीदने का यहां है मौका, घट जाएगा आपका बिल, ऐसे करें खरीदारी
Medicines: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और दवा निर्माता कंपनी अपोलो फार्मेसी मिलकर ग्राहकों को 15 प्रतिशत सस्ते दाम पर दवाइयां उपलब्ध करा रही हैं. इसके लिए अपोलो फार्मेसी के स्टोर पर आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करनी होगी.
आज मेडिकल खर्च और दवाइयां काफी महंगी हैं. ऐसे में आपका बिल काफी बढ़ जाता है. अगर आपके अपने बीमार हैं और आपको उनके लिए दवाइयों की जरूरत है तो आप इसे थोड़े सस्ते दाम पर भी खरीद सकते हैं. बाजार से करीब 15 प्रतिशत सस्ते दाम पर दवाइयां खरीदी जा सकती हैं. दरअसल, निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और दवा निर्माता कंपनी अपोलो फार्मेसी मिलकर ग्राहकों को 15 प्रतिशत सस्ते दाम पर दवाइयां उपलब्ध करा रही हैं. हां, आपको इसके लिए अपोलो फार्मेसी के स्टोर पर आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करनी होगी.
इन चीजों पर भी मिलेगा डिस्काउंट
आईसीआईसीआई बैंक और अपोलो फार्मेसी की तरफ से की गई इस पेशकश के तहत आपको सभी अपोलो प्राइवेट लेवल प्रॉडक्ट पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही अगर आप डॉक्टर के पर्चे की दवा पर 10 प्रतिशत की छूट ले सकेंगे. इस ऑफर में अगर आप अपोलो फार्मेसी के स्टोर से एफएमसीजी प्रॉडक्ट की खरीदारी आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि इस ऑफर का लाभ 31 जुलाई 2019 तक लिया जा सकता है.
ऐसे लें ऑफर का लाभ
इस पेशकश का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपोलो फार्मेसी के स्टोर पर जाएं. यहां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि खरीदारी करने के बाद बिल जेनरेट होने से पहले ही स्टोर कर्मचारी को बता दें कि आप आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड या पॉकेट कार्ड से खरीदारी करने वाले हैं. अब बिल की प्रक्रिया शुरू कराएं. यहां आपके कुल बिल में से डिस्काउंट वाली राशि घटा दी जाएगी. अब आप अपने आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड या पॉकेट कार्ड को स्वैप कराएं. इससे आपका बिल पेमेंट हो जाएगा और इस तरह आपका मेडिकल बिल भी घट जाएगा.