Home Loan पर शानदार खबर, SBI, HDFC के बाद ICICI Bank ने भी घटाई ब्याज दर
ICICI Bank home loan:आईसीआईसीआई बैंक का पिछले 10 सालों में यह सबसे सस्ता होम लोन रेट है. इसके तहत कस्टमर्स 75 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
ICICI Bank home loan: घर खरीदारों के लिए एक के बाद एक बेहतरीन खबरें आ रही हैं. पहले एसबीआई ने होम लोन सस्ता किया और प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन पर ब्याज घटा दिया है. आईसीआईसीआई बैंक अब 6.70 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध कराएगा. एसबीआई ने हाल ही में 6.70 प्रतिशत होम लोन देने की घोषणा कर दी थी. आईसीआईसीआई बैंक की नई दरें 5 मार्च 2021 से लागू हो गई हैं.
10 सालों में यह सबसे सस्ता होम लोन (This cheapest home loan in 10 years)
आईसीआईसीआई बैंक का पिछले 10 सालों में यह सबसे सस्ता होम लोन रेट है. इसके तहत कस्टमर्स 75 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. 75 लाख रुपये से ज्यादा के लोन के लिए कस्टमर्स को 6.75 प्रतिशत का ब्याज देना होगा. यह रिवाइज्ड होम लोन ब्याज दर 31 मार्च 2021 तक के लिए उपलब्ध है.
इस खास ऑफर में वैसे कस्टमर्स भी डिजिटल माध्यम से होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो पहले से बैंक के कस्टमर नहीं हैं. इसके लिए बैंक की वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग ऐप iMobile Pay पर भी अप्लाई कर सकते हैं. कोटक महिंद्रा बैंक ने भी हाल ही में अपनी ब्याज दर को घटाकर 6.65 प्रतिशत कर दिया. इसके बाद प्रमुख गैर-बैंकिंग संस्था एचडीएफसी (HDFC) ने भी अपनी ब्याज दर में कटौती की.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.