ICICI Bank ग्राहकों को झटका! बदलेंगे कई जरूरी नियम, 1 अगस्त से इन सुविधाओं के लिए देना होगा ज्यादा चार्ज
ICICI Bank service charge hike: आईसीआईआई बैंक ग्राहकों को 1 अगस्त से झटका लगने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक कैश ट्रांजैक्शन समेत कई बैंकिंग सर्विसेज के चार्जेज बढ़ाने जा रहा है.
ICICI Bank service charge hike: आईसीआईआई बैंक ग्राहकों को 1 अगस्त से झटका लगने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक कैश ट्रांजैक्शन समेत कई बैंकिंग सर्विसेज के चार्जेज बढ़ाने जा रहा है. यह बदलाव सेविंग्स अकाउंट के लिए होंगे. आईसीआईसीआई बैंक में अगर आपका अकाउंट है तो अगले महीने से चार्जेज में होने वाले बदलावों के बारे में जान लीजिए
फ्री लिमिट के बाद 150 रु/ट्रांजैक्शन
ICICI बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक कस्टमर्स को हर महीने कुल 4 फ्री कैश ट्रांजेक्शन की छूट है. 1 अगस्त से इस लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन 150 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज चुकाना होगा. वहीं, अब होम ब्रांच से हर महीने 1 लाख रुपये तक का कैश ट्रांजेक्शन करने की छूट रहेगी. इस लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर 5 रुपये प्रति 1000 रुपये का चार्ज देना होगा और मिनिमम 150 रुपये चार्ज लगेगा.
जान लीजिए चेक बुक के चार्ज
आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर्स को एक साल में 25 लीव्स वाली चेक बुक के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा. इसके बाद प्रति 10 लीव्स के लिए 20 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. यानी, अगर आप चेक से ज्यादा लेनदेन करते हैं तो आपको 1 अगस्त से तय लिमिट से ज्यादा चेक बुक के इस्तेमाल पर अधिक चार्ज देना पड़ेगा.
नॉन होम ब्रांच से ट्रांजैक्शन पर चार्ज
बैंक के मुताबिक, नॉन होम ब्रांच से एक दिन में 25 हजार रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. इससे ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर 5 रुपये प्रति 1000 रुपये का चार्ज देना होगा. इसमें भी मिनिमम 150 रुपये का चार्ज लगेगा.
ATM ट्रांजैक्शन पर क्या है चार्ज?
ICICI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे 6 मेट्रो शहरों में महीने में 3 फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन फ्री रहेंगे. अन्य दूसरे शहरों में हर महीने 5 ट्रांजेक्शन फ्री रहेगा. अगर आप इससे भी अधिक एटीएम ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको हर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 20 रुपये चुकाने होंगे, जबकि नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 8.50 रुपये का चार्ज लगेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें