ICICI Bank new MCLR 2023: ICICI बैंक ने अपना कर्ज महंगा किया है. बैंक ने सभी टेन्योर के MCLR (मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स) में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. नई ब्याज दरें 1 मार्च 2023 से प्रभावी हो गईं. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद अब रिवाइज्ड रेट 8.50 फीसदी से 8.75 फीसदी के बीच हो गई हैं. 

ICICI Bank MCLR Hike: कितनी बढ़ी दरें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI बैंक के मुताबिक, ओवरनाइट, एक महीने की MCLR रेट 8.40 फीसदी से बढ़कर 8.50 फीसदी हो गया है. तीन महीने का एमसीएलआर 8.45 फीसदी से बढ़कर 8.55 फीसदी, छह महीने का एमसीएलआर 8.6 फीसदी से बढ़कर 8.7 फीसदी और एक साल का एमसीएलआर 8.65 फीसदी से बढ़ाकर 8.75 फीसदी हो गया है. 

ICICI Bank MCLR Hike: किन ग्राहकों पर होगा असर 

एक साल का एमसीएलआर को ज्यादातर ग्राहकों के होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन के लिए बेंचमार्क के रूप में इस्तेकमाल किया जाता है. जिन ग्राहकों ने एमसीएलआर पर लोन लिया है, उनकी EMI (Equated Monthly Installments) बढ़ जाएगी. यह कस्टमर के रीसेट डेट से लागू होती है.

बता दें, MCLR को अप्रैल 2016 से शुरू किया गया था. MCLR एक इंटरनल बेंचमार्क है. दरअसल, यह किसी बैंक की वह ब्याज दर होती है, जिससे कम पर वह किसी को लोन नहीं देता. यह बैंक की अपनी कॉस्ट ऑफ फंड्स पर बेस्ड है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें