देश के प्राइवेट बैंक ICICI ने ब्रिटेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. अगर आपका बच्‍चा ब्रिटेन में पढ़ाई करने की तैयारी कर रहा है या वहां पढ़ रहा है और वहां उसका बैंक अकाउंट नहीं है, तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है. ICICI Bank की यूके कंपनी ICICI Bank UK PLC ने ब्रिटेन में पढ़ रहे छात्रों के लिए Home Vantage Current Account का ऑफर दिया है.  इसमें छात्रों की बैंकिंग से जुड़ी हर जरूरत को ध्यान में रखा गया है.

भारत में रहकर खुलवा सकते हैं खाता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होमवेंटेज खाते की सबसे बड़ी खासियत है कि आप इस अकाउंट को भारत में रहते हुए भी खुलवा सकते हैं. यानी अगर आपका बच्‍चा पढ़ाई करने के लिए ब्रिटेन जाने की तैयारी कर रहा है, तो जाने से पहले ही वो भारत में ये अकाउंट खुलवा सकता है. इसका फायदा ये होगा कि ब्रिटेन में पहले से ही उसका अकाउंट खुल जाएगा और उसे बैंकिंग से जुड़े कामों के लिए इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ उसे एक डेबिट कार्ड भी दिया जाएगा, जिसका इस्‍तेमाल वो दुनियाभर में कहीं भी कर सकता है.

ऑनलाइन खुलवा सकते हैं खाता

होमवेंटेज अकाउंट को खुलवाने के लिए छात्र ऑनलाइन या फिर ICICI Bank UK iMobile app के द्वारा आवेदन कर सकते हैं. ये काम वो भारत या ब्रिटेन कहीं भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक के चक्‍कर लगाने की जरूरत नहीं है. बैंक खाते को डिजिटल रूप से खोलने और एक्सेस करने की सुविधा 24/7 उपलब्ध रहेगी. खाता खुलने के बाद छात्र इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं चालू कर सकते हैं और डेबिट कार्ड को एक्टिव कर सकते हैं. छात्र इस डेबिट कार्ड को भारत या ब्रिटेन कहीं भी दिए गए एड्रेस पर मंगवा सकते हैं. 

खाता खोलने की प्रक्रिया भी जानें

  • खाता खोलने के लिए आप भारत या यूके ऐप स्टोर से आईसीआईसीआई बैंक यूके आईमोबाइल ऐप डाउनलोड करें या http://www.icicibank.co.uk पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा. इसके साथ मूल पासपोर्ट (भारतीय या ब्रिटिश) को स्कैन करें और आवेदन जमा करें. 
  • इसके कुछ समय बाद ही खाता खुल जाएगा. खाता खुलने के बाद इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग एक्टिव करें. कुछ दिनों में डेबिट कार्ड आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर आपको मिल जाएगा. डेबिट कार्ड के लिए आप भारत या ब्रिटे‍न कहीं का भी एड्रेस दे सकते हैं.