इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) क्‍लर्क प्रीलिम्‍स एडमिट कार्ड 2019 के एडमिट कार्ड शनिवार (24 नवंबर) को जारी हो सकते हैं. अभ्‍यर्थी इसे ibps.in पर चेक कर सकते हैं. इसकी परीक्षा 8, 9, 15 व 16 दिसंबर को होगी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड दोपहर बाद 3 बजे के आसपास जारी हो सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अभ्‍यर्थी को एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और परीक्षा केंद्र का डिटेल मिलेगा. अभ्‍यर्थी आधिकारिक साइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए अभ्‍यर्थी को ibps.in पर लॉगिन करना होगा.

> होम पेज पर CRP Clerk VIII 2019 Preliminary Examination Admit Card का लिंक मिलेगा

> इस पर क्लिक करने पर नया विंडो खुलेगा.

> अब इसमें अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें.

> इसके बाद सब्मिट का बटन दबाएं और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

 

लिखित परीक्षा ही कराएगा आईबीपीएस

आईबीपीएस प्रीलिम्‍स और मुख्‍य परीक्षा के जरिए ही भर्ती करेगा. इसमें कोई इंटरव्‍यू नहीं होगा. अभ्‍यर्थी ने जिस क्षेत्र में पोस्टिंग चुनी होगी, उसे वहां की स्‍थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है.