जब बात क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की आती है तो हर किसी के मन में कभी ना कभी एक सवाल ये जरूर आता है कि एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रख लेते हैं. कई बार आपने ये भी सोचा होगा कि आखिर एक शख्स कितने क्रेडिट कार्ड रख सकता है. आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड रखने को लेकर कोई लिमिट नहीं है. आप जितने चाहे उतने क्रेडिट कार्ड रख सकते हैं. दरअसल, आपको क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपका बैंक ये चेक करता है कि आपके पास कितने क्रेडिट कार्ड है, आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) क्या है, आप उन्हें कैसे इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में एक बात तो तय है कि अगर आपकी कमाई कम है तो आपको बहुत सारे क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाएंगे. लेकिन अगर आप अच्छा पैसा कमाते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड की कमी नहीं होगी और आप जितने चाहे उतने क्रेडिट कार्ड रख सकते हैं.

ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने चाहिए या नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां ज्यादा क्रेडिट कार्ड का मतलब 2-4 कार्ड से नहीं है, बल्कि 8-10 या उससे भी ज्यादा कार्ड से है. कई लोग अक्सर तमाम बैंकों के क्रेडिट कार्ड रख लेते हैं. अधिकतर लोग सोचते हैं कि इससे उनके पास क्रेडिट लिमिट बहुत ज्यादा हो जाएगी. हालांकि, ऐसे में अक्सर लोग ये भूल जाते हैं कि इससे ना तो उनकी कमाई बढ़ेगी, ना ही खर्च करने की ताकत बढ़ेगी. बहुत से लोग ये सोचकर ढेर सारे अलग-अलग क्रेडिट कार्ड रखते हैं कि तमाम सेल पर उनको अलग-अलग कार्ड पर ऑफर मिलेंगे और उनका फायदा होगा. 

कुछ लोग तो एक कार्ड से दूसरे कार्ड का भुगतान करने यानी बैलेंस ट्रांसफर के फीचर के लिए भी अधिक कार्ड रखते हैं. हालांकि, अधिक क्रेडिट कार्ड रखना हमेशा ही मुसीबत का सबब बनता है. अगर आप अपने खर्चों को कंट्रोल से बाहर नहीं होने देना चाहते हैं तो 2-4 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड ना रखें. ये कार्ड भी आप ये देखते हुए लें कि आपका किस काम में अधिक खर्च होता है. जैसे मूवी के लिए अलग कार्ड है, पेट्रोल के लिए अलग है, शॉपिंग के लिए अलग और खाने के लिए अलग. अगर अपने खर्च के हिसाब से कार्ड लेंगे तो आप अधिक फायदा उठा पाएंगे.

क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान रखें ये 8 बातें

आपको पता होना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड को कैसे इस्तेमाल करें और उस पर कौन-कौन से चार्ज लगते हैं. हर क्रेडिट कार्ड यूजर को इसके बारे में ये 8 बातें पता होनी ही चाहिए. जेब कटने से बचानी है तो क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान रखें ये 8 बातें.

1- कार्ड पर सालाना चार्ज

अधिकतर क्रेडिट कार्ड पर सालाना चार्ज लगता है. कुछ पर एक तय सीमा तक शॉपिंग करने पर इससे छूट मिलती है.

2- क्रेडिट कार्ड बकाया पर ब्याज

ड्यू डेट तक भुगतान ना करने पर क्रेडिट कार्ड बकाया पर 36-48 फीसदी तक का भारी-भरकम ब्याज लग सकता है.

3- कैश निकालने से नुकसान

क्रेडिट कार्ड से किसी भी हालत में कैश ना निकालें. इसके कैश पर पहले दिन से ही भारी ब्याज लगने लगता है.

4- सरचार्ज का भी रखें ध्यान

क्रेडिट कार्ड से तेल भरवाने पर सरचार्ज लगता है. अधिकतर कंपनियां इसे रिफंड कर देती हैं, अपनी कंपनी से जरूर चेक करें.

5- ओवरसीज ट्रांजेक्शन में रखें ध्यान

क्रेडिट कार्ड से विदेशों में शॉपिंग की जा सकती है, लेकिन पहले उस पर लगने वाले चार्ज को जरूर जान लें.

6- क्रेडिट लिमिट कम करें इस्तेमाल

क्रेडिट लिमिट को 30-50 फीसदी से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे सिबिल पर बुरा असर पड़ता है.

7- मिनिमम ड्यू के चक्कर से बचें

मिनिमम ड्यू चुकाने के बावजूद आपके बकाया पर भारी-भरकम ब्याज लगता है, तो हमेशा पूरा बिल ही चुकाएं.

8- बैलेंस ट्रांसफर कम करें इस्तेमाल

बैलेंस ट्रांसफर से दूसरे कार्ड का बिल दिया जा सकता है, लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से सिबिल खराब होता है.