नए साल में घर खरीदने का सपना पूरा करना है, तो ये काम आसान हो गया है सरकारी बैंक के लोन के साथ. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने आवास ऋण पर ब्याज (Home Loan Interest Rate) 0.15 प्रतिशत घटाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया है. ग्राहकों को नये साल की पेशकश के तहत ब्याज में कमी की गई है. 

लोन ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस पर छूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बयान में कहा कि होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस में भी कटौती की गयी है. बैंक ने कहा कि कम ब्याज दर और होम लोन में प्रोसेसिंग फीस की छूट का दोहरा लाभ अपने सभी ग्राहकों को बेहतर वित्तपोषण समाधान प्रदान करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने में मदद करने की बैंक की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. मौजूदा उच्च ब्याज दर की स्थिति में बैंक ग्राहकों के लिए चीजें सुगम बनाने को लेकर खुदरा कर्ज सस्ता कर रहा है.

क्या है बैंक के होम लोन के ब्याज दर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बैंक अभी 8.35% के ब्याज दर पर हाउसिंग लोन ऑफर कर रहा है. इसके साथ महिलाओं और डिफेंस कर्मचारियों को 0.05% की छूट भी मिलेगी. मैक्सिमम टेन्योर 30 साल तक की है और अधिकतम 75 साल की उम्र वाले लोन की सुविधा ले सकते हैं. वेबसाइट का दावा है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र भारत में होम लोन पर सबसे कम ब्याज लेने वाला बैंक है.