अपना खुद का घर होना सभी का सपना होता है. ज्यादातर लोगों के लिए अपने सपनों का घर बनाना एक महंगा मामला हो सकता है. इसके लिए आप फाइनेंशियल हेल्प ले सकते हैं. फाइनेंशियल हेल्प के लिए होम लोन की मदद से अपने बजट को पूरा कर सकते हैं. होम लोन को बैंक फाइनेंशियल हेल्प की तरह देते है. बैंक होम लोन के माध्यम से घर खरीदने के लिए आपके बजट को बढ़ाने में मदद करते हैं. आप एक पीरियड के लिए होम लोन एलिजिबिलिटी को पूरा करके लोन का फायदा ले सकते हैं. आपको प्रीडिटरमाइंड इंटरेस्ट रेट के मुताबिक इंटरेस्ट के साथ उधार लिए गए लोन अमाउंट को वापस करना होता है. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने इस साल कई बार रेपो रेट बढ़ाई है. केंद्रीय बैंक ने 7 दिसंबर को अपने रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इस कारण बैंको ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में भी इजाफा किया है. जिस वजह से बैंकों ने अपनी ईएमआई भी बढ़ाई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन बैंकों ने बढ़ाई है इंटरेस्ट रेट

Bank of Maharashtra

Bank of Maharashtra ने ओवरनाइट MCLR को 7.50 फीसदी कर दिया है. वहीं एक साल के लिए MCLR को 8.20 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके साथ ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 6 महीनें के MCLR को 8 परसेंट कर दिया है. नई इंटरेस्ट रेट 14 दिसंबर से लागू हो गई हैं.

Bank of India

बैंक ऑफ इंडिया ने अपने RBLR को रिवाइज्ड रेपो रेट के 6.25% हो जाने के कारण 9.10 प्रतिशत कर दिया है. नई रेट 7 दिसंबर से लागू हो गई हैं.

Indian Overseas Bank

इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी अपने MCLR में इजाफा किया है. बैंक ने 0.15 से 0.35 तक रेट में बढ़ोत्तरी की है. तीन साल के लिए MCLR 8.40 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके साथ ही ओवर नाइट MCLR अब 7.65 कर दिया है. और एक साल के लिए MCLR को 7.70 फीसदी कर दिया गया है. नई इंटरेस्ट रेट 10 दिसंबर से लागू हो गई हैं.

 

Union Bank of India

Union Bank of India ने भी MCLR में इजाफा किया है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ओवर नाइट MCLR को 7.50 परसेंट कर दिया है. इसके साथ ही 6 महीने के लिए 8.05 परसेंट MCLR, 1 साल के लिए 8.25 प्रतिशत MCLR और 3 साल के लिए 8.60 परसेंट MCLR कर दिया है. नई इंटरेस्ट रेट 11 दिसंबर से लागू हो गई हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें