लेना चाहते हैं Personal Loan? ये 5 बैंक दे रहे हैं सस्ती दरों पर लोन, जानिए क्या हैं लेटेस्ट रेट्स
अगर तमाम लोन से तुलना की जाए तो पर्सनल लोन (Personal Loan) सबसे महंगा होता है, लेकिन इसी की जरूरत लोगों को बार-बार पड़ती भी है. आइए जानते हैं अभी कौन से 5 बैंक दे रहे हैं सस्ती दरों (Interest Rates) पर पर्सनल लोन.
अगर तमाम लोन से तुलना की जाए तो पर्सनल लोन (Personal Loan) सबसे महंगा होता है, लेकिन इसी की जरूरत लोगों को बार-बार पड़ती भी है. लोगों को कई बार अचानक कुछ पैसों की जरूरत होती है, जिसे पूरा करने के लिए वह पर्सनल लोन लेते हैं. कई बार लोग घर का कोई सामान खरीदने, किसी मेडिकल इमरजेंसी या किसी दूसरी वजह से पर्सनल लोन लेते हैं. पर्सनल लोन (Loan) को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने थोड़ी चिंता भी जताई है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में यह काफी तेजी से बढ़ा है. आइए जानते हैं अभी कौन से 5 बैंक दे रहे हैं सस्ती दरों (Interest Rates) पर पर्सनल लोन.
1- Bank of Maharashtra personal loan interest rates
अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपको 84 महीनों की अवधि के लिए करीब 10 फीसदी से लेकर 12.80 फीसदी तक का ब्याज चुकाना होगा. यह लोन भी 20 लाख रुपये तक मिल सकता है. हालांकि, यह ब्याज दर भी आपको तब मिलेगा, जब आपका सिबिल स्कोर 800 या उससे अधिक हो.
2- Punjab & Sind Bank personal loan interest rates
अगर आप पंजाब एंड सिंध बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको 10.15 फीसदी से लेकर 12.80 फीसदी तक का ब्याज चुकाना पड़ेगा. यह ब्याज दर भी 60 महीनों की अवधि के लिए है.
3-Bank of India personal loan interest rates
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बैंक ऑफ इंडिया से 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लेने पर आपको 10.25 फीसदी या उससे ज्यादा ब्याज चुकाना होगा. यह ब्याज दर भी 84 महीनों की अवधि के हिसाब से हैं.
4- IndusInd Bank personal loan interest rates
इंडसइंड बैंक की तरफ से 30 हजार रुपये या 25 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर 10.25 फीसदी से लेकर 32 फीसदी तक का ब्याज लिया जा रहा है. यह ब्याज 12 महीनों से 60 महीनों की अवधि के बीच लिया जा रहा है. इस पर 3 फीसदी तक की प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ सकती है.
5- Bank of Baroda (BoB) personal loan interest rates
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 हजार रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक का ब्याज लेने की सोच रहे हैं तो आपको 10.35 फीसदी से लेकर 17.50 फीसदी तक का ब्याज चुकाना पड़ सकता है. इस लोन की अवधि 48 महीनों से लेकर 60 महीनों तक की हो सकती है.
लोन लेते वक्त ध्यान रखें ये बातें
जब भी आप लोन लेने की सोचें तो यह ध्यान रखें कि उसमें आपको ब्याज के अलावा भी कुछ चार्ज देने होते हैं. यह चार्ज प्रोसेसिंग फीस और इंश्योरेंस जैसे चार्ज हो सकते हैं. यह भी ध्यान रखें कि आपको लोन फिक्स रेट पर दिया जा रहा है या फिर रिड्यूसिंग बैलेंस मेथर्ड पर मिल रहा है. ये भी चेक करें कि लोन प्रीक्लोज करने की स्थिति में क्या कुछ अतिरिक्त चार्ज देना होगा या नहीं.
11:53 AM IST