नए साल में आप अपने लिए नया घर लेने का प्लान बना रहे हैं तो फौरन ले डालिए. HDFC लिमिटेड ने घर खरीदारों के लिए एक शानदार ऑफर दिया है. HDFC ने होम लोन की ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया है. कंपनी ने होम लोन की ब्याज दरों 0.05 फीसदी तक कटौती की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, HDFC ने हाउसिंग लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) को कम कर दिया है. इसके बाद एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) 0.05 फीसदी कम हो गया है. ये नई दरें 6 जनवरी से लागू होंगी. HDFC की नई दरें 8.20 फीसदी से नौ फीसदी के दायरे में रहेंगी. वहीं बैंक का यह फैसला नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहकों के लिए लागू होगा.

HDFC अपने होम लोन पर रेट्स को रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट के आधार पर तय करता है. 

SBI और ICICI ने भी की कटौती

बता दें कि HDFC लिमिटेड से पहले भारतीय स्टेट बैंक ने ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया था. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपने ग्राहकों को नए साल पर एक बड़ा तोहफा दिया था. एसबीआई ने लोन की दरों में कटौती करके ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाले ईएमआई के बोझ को कम कर दिया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्टेट बैंक ने पहली जनवरी से एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (EBR) में कटौती कर दी. इस कटौती के बाद यह 8.05 फीसदी से घटकर 7.80 फीसदी पर आ गई है.

एसबीआई ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME), हाउसिंग और रिटेल लोन के फ्लोटिंग रेट को ईबीआर से जोड़ने का फैसला किया है. इससे उन लोगों को फायदा होगा, जिन्होंने घर या गाड़ी के लिए लोन लिया हुआ है. एसबीआई के इस कदम से हर महीने दी जाने वाली किस्त में कमी आएगी. 

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने भी ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती करने का ऐलान किया था.