HDFC ने ब्याज दरों में कटौती की, होम लोन में मिलेगी राहत, जानें क्या हैं नए रेट
इससे पहले एचडीएफसी लिमिटेड ने जनवरी महीने में ब्याज दरों में कटौती की थी.
होम लोन (home loan) मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. एचडीएफसी ने ब्याज दरों (home loan rates) में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है. यह कटौती 22 अप्रैल से लागू होगी. इस कदम से होम फाइनेंस कंपनी का होम लोन सस्ता होगा. इसका फायदा मौजूदा और नए ग्राहकों दोनों को मिलेगा.
कंपनी का कहना है कि लोन की लागत में आ रही कमी को देखते हुए ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया गया है. कंपनी ने होम लोन पर अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर (आरपीएलआर) में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है.
कंपनी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, वेतनभोगी तबके के लिये इस कटौती के बाद बयाज दरें 7.85 प्रतिशत से लेकर 8.15 प्रतिशत के दायरे में रहेंगी.
इससे पहले एचडीएफसी लिमिटेड ने जनवरी महीने में ब्याज दरों में कटौती की थी. कंपनी ने अपने बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 0.05 फीसदी की कटौती की थी.
HDFC Ltd से पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक सहित बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि कुछ दिन पहले रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए रेपो रेट में कटौती की थी. रिजर्व बैंक ने पिछले महीने नीतिगत दर रेपो में 0.75 प्रतिशत की कटौती की थी.