HDFC से होम लोन लेना हुआ महंगा, ब्याज दर में 0.30% की हो गई बढ़ोतरी, नई दरें 9 मई से होगी प्रभावी
HDFC Home Loan: नए कर्जदारों के लिए संशोधित दरें उनकी क्रेडिट और लोन राशि के आधार पर सात प्रतिशत से लेकर 7.45 फीसदी के बीच हैं. इसका मौजूदा दायरा 6.70 प्रतिशत से लेकर 7.15 प्रतिशत है.
HDFC Home Loan: अगर आप घर खरीदने वाले हैं और एचडीएफसी से होम लोन लेने वाले हैं तो अब आपको यह महंगा पड़ेगा. दरअसल, होम लोन देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने अपनी मानक उधारी दर (HDFC Prime Lending Rate) में शनिवार को 0.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की जिससे उसके मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए लोन महंगा हो जाएगा.
कई बैंक बढ़ा चुके हैं ब्याज
खबर के मुताबिक, एचडीएफसी ने यह कदम बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो दर में की गई 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद उठाया है. इसके पहले आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया समेत कई दूसरे ऋणदाता संस्थान भी दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने एक बयान में कहा कि एचडीएफसी ने होम लोन (HDFC Home Loan) पर अपनी खुदरा मुख्य उधारी दर (आरपीएलआर) में 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 9 मई से प्रभावी होगी.
नई दरें अब इतनी हो गई
नए कर्जदारों के लिए संशोधित दरें उनकी क्रेडिट और लोन राशि के आधार पर सात प्रतिशत से लेकर 7.45 फीसदी के बीच हैं. इसका मौजूदा दायरा 6.70 प्रतिशत से लेकर 7.15 प्रतिशत है. अगर एचडीएफसी के मौजूदा ग्राहकों की बात करें तो उनके लिए ब्याज दरों (HDFC Prime Lending Rate) में 0.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मई की शुरुआत में भी उधारी दर बदली थी
एचडीएफसी ने मई की शुरुआत में भी अपनी बेंचमार्क उधारी दर में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की थी जिससे मौजूदा कर्जदारों के लिए कर्जों की मासिक किस्त (ईएमआई) महंगी हो गई थी. एचडीएफसी मौजूदा ग्राहकों को दिए गए कर्जों की नई कीमत तय करने के लिए तीन महीने के चक्र का पालन करता है. लिहाजा लोन (HDFC Home Loan) के शुरुआती वितरण की तारीख के आधार पर बढ़ी हुई उधारी दर के आधार पर संशोधित किया जाएगा.