HDFC Home Loan: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब बैंकिंग कस्टमर पर इसका बोझ बढ़ेगा. अब बैंक से लोन लेने पर ग्राहकों को पहले के मुकाबले ज्यादा EMI देनी होगी. इसी सिलसिले में लोन देने वाली कंपनी HDFC ने एक बार फिर अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) का होम लोन महंगा हो गया है. रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद HDFC ने ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि पिछले 3 महीने में HDFC ने 6 बार ब्याज दरों में इजाफा किया है और हाल ही में HDFC ने रेपो रेट बढ़ने से पहले ब्याज दरों में इजाफा किया था. 

0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, HDFC ने हाउसिंग लोन के रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. ये नई दरें 9 अगस्त यानी कि आज से प्रभावी हो गई हैं. HDFC की ओर से बयान दिया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद ये फैसला लिया गया है. 

1 अगस्त को भी बढ़ाई थी दरें

बता दें कि HDFC ने 1 अगस्त को भी ब्याज दरों में इजाफा किया था. HDFC मई से लेकर अबतक अपने होम लोन की ब्याज दरों में 6 बार बढ़ोतरी कर चुका है. मई से लेकर अबतक ब्याज दरों में 1.40 फीसदी इजाफा किया जा चुका है. बता दें कि आरबीआई भी मई से लेकर अबतक 1.40 फीसदी तक रेपो रेट में इजाफा कर चुका है. 

MCLR में किया गया इजाफा

HDFC ने एक दिन पहले मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में भी बढ़ोतरी की थी. 8 अगस्त को बैंक ने जानकारी दी कि एमसीएलआर की दरें सभी टेन्योर के लिए 5-10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाई जा रही हैं. बता दें कि महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट में इतना इजाफा किया है. 

HDFC की ताजा ब्याज दरें

HDFC की वेबसाइट के मुताबिक, होम लोन की शुरुआत दर पहले 7.70 फीसदी थी, जो कि अब बढ़कर 7.95 फीसदी हो गई है. यानी कि अब HDFC से लिया गया होम लोन पहले के मुकाबले और महंगा हो जाएगा और ग्राहकों को पहले के मुकाबले ज्यादा महंगी EMI देनी होंगी.