HDFC Bank Net Banking Update: अगर आप भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. 25 मई 2024 को सुबह 3.30 बजे से सुबह 6.30 बजे तक आप कई बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. बैंक की वेबसाइट के अनुसार आप नेट बैंकिंग (Net Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) और यूपीआई (UPI) जैसी तमाम सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकेंगे. इस दौरान एक मेंटेनेंस शेड्यूल किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है- 'शेड्यूल्ड मेंटेनेंस: एचडीएफसी बैंक पर नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए बैंकिंग के कुछ ट्रांजेक्शन 25 मई को 3.30 से 6.30 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगे.'

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को निर्धारित रखरखाव के काम के बारे में सूचित करते हुए एसएमएस भी भेजा है। इस दौरान पैसे जमा करने से लेकर ट्रांसफर करने या कोई ऑनलाइन भुगतान तक करने की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. यहां तक कि एचडीएफसी बैंक के ग्राहक यूपीआई भुगतान भी नहीं कर पाएंगे. 

एचडीएफसी बैंक के ग्राहक बैंक के प्लेटफार्मों के इस निर्धारित रखरखाव के कारण प्रभावित होने वाली सेवाओं के बारे में अधिक जानने के लिए बैंक की चैटबैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकते हैं। आपको बस अपने 7070022222 नंबर पर 'Hi' लिखकर सेंड करना होगा और आपके विकल्प मिलने शुरू हो जाएंगे.