HDFC Bank बैंक ने प्रीमियर बैंकिंग फॉर भारत प्रोग्राम को लॉन्‍च किया है. इस बैंकिंग प्रोग्राम को  'VISHESH' नाम दिया गया है. एचडीएफसी बैंक का ये खास बैंकिंग प्रोग्राम खासतौर पर सेमी अर्बन और रूरल भारत के लिए तैयार किया गया है. इसमें बैंकिंग ऑन व्हील्स पर फोकस किया जाएगा और बैंकिंग सुविधाओं को उन इलाकों में भी पहुंचाया जाएगा जो फिलहाल इसकी पहुंच से दूर हैं.

675 नई बैंक शाखाएं खोलने की योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VISHESH नाम के इस खास बैंकिंग प्रोग्राम के तहत देशभर में 675 नई बैंक शाखाएं खोलने की योजना बनाई गई है. इसी के साथ 2000 बिजनेस Correspondent जोड़ने की योजना है. इस बैंकिंग प्रोग्राम में बैंक आप के चौपाल पर के साथ बैंकिंग ऑन व्हील्स पर बड़ा फोकस रहेगा. 150 गांव को कवर किया गया है. इसमें कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स प्रैक्टिस की खरीद पर्सनल बिजनेस ऑटो और टू व्हीलर लोन पर भी 50 फ़ीसदी तक की प्रोसेसिंग फीस की छूट दी जाएगी. साथ ही इस सर्विस के तहत एग्रीटेक सर्विसेज में सवाल टेस्टिंग एग्री एडवाइजरी और एग्री मशीनरी रेंटल जैसे सेवाएं प्रदान की जाएंगीं.

फाइनेंशियल लिटरेसी पर भी फोकस

इसके अलावा इस खास प्रोग्राम में फाइनेंशियल लिटरेसी पर भी फोकस किया जाएगा. इसके तहत बैंकिंग से जुड़ी जानकारियों और साइबर फ्रॉड जैसे मामलों से बचने के लिए लोगों को शिक्षित किया जाएगा. इसके लिए बैंकिंग पाठशाला शुरू की जाएगी और लोगों को बैंकिंग सेक्‍टर से जुड़ी तमाम सुविधाओं और अन्‍य जरूरी जानकारियां दी जाएंगीं. किसान, एमएसएमई, नौकर पेशा जैसे लोगों के लिए यह खास प्रोडक्ट होगा. 

इसके अलावा इस प्रोग्राम के तहत रिटेल क्षेत्र में ग्राहकों को अच्छी सेवा देने की तैयारी है. वहीं लोन महोत्‍सव के तौर पर लोगों से लोन से जुड़ी तमाम जानकारियों को साझा किया जाएगा. बता दें कि भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में असंगठित तौर पर कर्ज लेने वालों की संख्या बहुत अधिक है और उन्हें सूदखोरों के हाथों जाकर अपने व्यवसाय को चलाना पड़ता है. ऐसे में बैंक के इस 'विशेष' प्रोग्राम के जरिए ऐसे लोगों को काफी मदद मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड, लोन, बीमा आदि सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें