HDFC बैंक ने 27 से 120 महीने की RD पर ब्याज दरों में किया इजाफा, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
HDFC Bank hikes RD interest rates: बैंक ने रिकरिंग डिपोजिट यानी RD पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. इससे सीनियर सिटीजंस को बड़ी राहत मिली है. नीचे दी हुई लिस्ट में चेक करें कितना होगा फायदा.
HDFC Bank hikes RD interest rates: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने रिकरिंग डिपोजिट यानी RD पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की तरफ से रेट्स को 17 मई, 2022 को बढ़ा दिया गया है. बैंक की तरफ से ये बदलाव 27 महीने से लेकर 120 महीने की आरडी टोन्योर्स में किया है. बता दें बैंक 6 महीने की आरडी पर 3.50% के इंट्रस्ट रेट देना जारी रखेगा.
इन RD में हुआ इजाफा
बैंक ने पहले 27 महीने से 36 महीने में मैच्योर होने वाली आरडी पर 5.20% का इंट्रस्ट रेट ऑफर किया था, जिसे अब 5.40% कर दिया गया है. इससे पहले, 39 से 60 महीनों में मेच्योर होने वाली आरडी पर इंट्रस्ट रेट 5.45% थी, जिसमें 0.15% का इजाफा कर 5.60% कर दिया गया है. 90 से 120 महीने की RD पर Interest rate पहले 5.60% थी, लेकिन अब इसमें 15 आधार अंकों का इजाफा किया गया है, जो बढ़कर 5.75% बढ़कर दिया गया है.
सीनियर सिटीजन के लिए ये हुआ बदलाव
सीनियर सिटीजंस को 6 माह से 60 महीने की RD पर 0.50% अतिरिक्त प्रीमियम मिलना जारी रहेगा. (Senior Citizen RD Interest Rates) 5 से 10 साल तक के टेन्योर के आरडी पर, सीनियर सिटीजंस को 30 सितंबर, 2022 तक स्पेशल डिपोजिट के दौरान 0.50% के नियमित प्रीमियम के अलावा 0.25% का अतिरिक्त प्रीमियम मिलेगा.
Senior Citizens को कितनी मिली राहत?
HDFC Bank की वेबसाइट के मुताबिक, सीनियर सिटीजंस को 0.25% का अतिरिक्त प्रीमियम दिया जाएगा, जो 5 साल के कार्यकाल के लिए 5 करोड़ से कम की Fixed Deposit बुक करना चाहते हैं. यह स्पेशल ऑफर सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) की तरफ से बुक की गई नई फिक्स्ड डिपोजिट के साथ-साथ रिनुअल के लिए भी लागू होगा. ये ऑफर एनआरआई पर लागू नहीं है. इस तरह से सीनियर सिटीजंस को 90 से 120 महीने की RD पर 6.50% की ब्याज दर मिलेगी, जो सामान्य दर से 0.75% ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें