HDFC Bank FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम वाली एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट यानी 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है और ये नई ब्याज दरें 11 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं. बैंक की वेबसाइट पर इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब कई बैंक अपने लैंडिंग रेट और एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं. HDFC Bank के अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपनी एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया था. 

HDFC Bank FD: यहां जानें डीटेल्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC Bank ने आरडी पर भी बढ़ाई दरें

फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा एचडीएफसी बैंक ने आरडी यानी कि रिकरिंग डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने रेजिडेंट्स, एनआरओ और एनआरई कस्टमर के लिए आरडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने 6-36 महीने और 90-120 महीने के लिए आरडी की दरों में बदलाव किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

एचडीएफसी बैंक अब 6-120 महीने के लिए 4.25% to 6.00% की दर से ब्याज देगा. हालांकि ये दरें आम नागरिकों के लिए हैं और सीनियर सिटीजन के लिए ये दरें 4.75% to 6.75% हैं. 

एयू स्मॉल फाइनेंस ने भी बढ़ाई दरें

AU Small Finance Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को 60 बेसिस प्वाइंट से बढ़ाया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट को बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को और ज्यादा राहत दी गई है और सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की दर 8 फीसदी कर दी है. फिक्स्ड डिपॉजिट की ये नई दरें 10 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं.