HDFC Bank FD Interest Rates 2023: देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को अच्छी खबर दी है. फिक्स्ड डिपॉजिट पर देश के बैंकों ने पिछले कुछ वक्त में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, और अब HDFC Bank ने भी अपनी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने ये बढ़ोतरी अपनी non-withdrawable एफडी पर की है. 27 नवंबर, 2023 से बैंकों के ग्राहकों को उनकी एफडी पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा.

एफडी पर कितना ब्याज बढ़ाया?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC Bank नॉन-विदड्रॉल एफडी सेगमेंट में 2 करोड़ और इससे ऊपर की एफडी पर ब्याज में बढ़ोतरी की है. लेकिन ये बढ़ोतरी 1 साल से दो साल की एफडी और 2 साल से 10 साल की एफडी पर है. 1 साल से दो साल की एफडी पर आपको अब 7.45 फीसदी रिटर्न मिलेगा. वहीं, 2 साल से 10 साल की एफडी पर 7.2% का रिटर्न मिलेगा.

आप नीचे पूरा चार्ट देख सकते हैं-

Period 2 crore to < 5 crore 5crore<5.25 crore >=5.25 crore <5.50 crore >=5.50 crore <24.75 crore >=24.75 crore to <25 crore >= 25crore to < 50 crore >= 50 crore to < 100 crore >= 100crore to < 200 crore >= 200crore to < 300 crore >= 300 crore to < 500 crore >= 500 crore
90 days <= 6 months NA 6.85% 6.85% 6.85% 6.85% 7.00% 7.00% 7.00% 7.00% 7.00% 7.00%
6 months 1 day <=9months NA 7.15% 7.15% 7.15% 7.15% 7.25% 7.25% 7.25% 7.25% 7.25% 7.25%
9 months 1 day to < 1 Year NA 7.25% 7.25% 7.25% 7.25% 7.40% 7.40% 7.40% 7.40% 7.40% 7.40%
1 Year to < 15 months 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45%
15 months to < 18 months 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45%
18 months to < 21 months 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45%
21 months to 2 years 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45% 7.45%
2 year 1 day to 3 years 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20%
3 year 1 day to 5 years 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20%
5 year 1 day to 10 years 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20% 7.20%

क्या है नॉन-विदड्रॉल एफडी? (HDFC Bank non-withdrawal FD)

बता दें कि ये एफडी नॉन-विदड्रॉल है, यानी इसको मैच्योरिटी के पहले खुलवा नहीं सकते. इन्हें डिपॉजिट टर्म की एक्सपायरी के पहले नहीं बंद कराया जा सकता. अगर आप प्रीमैच्योर विदड्रॉल कराते हैं तो बैंक आपको डिपॉजिट के प्रिंसिपल अमाउंट पर कोई ब्याज नहीं देगा.

SBI कितना दे रहा है ब्याज?

अगर एचडीएफसी बैंक की तुलना में प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एफडी रेट पर नजर डालें तो बैंक अपनी 'सर्वोत्तम स्कीम' के तहत 1 साल की एफडी पर 7.10%, 2 सालों की एफडी पर 7.40% ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजंस के लिए 1 साल की एफडी पर 7.60% और 2 सालों की एफडी पर 7.90% है. इसमें मिनिमम डिपॉजिट 15 लाख रुपये है और मैक्सिमम लिमिट 2 करोड़ है.