निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने Senior citizen ग्राहकों के लिए आकर्षक डिपॉजिट प्‍लान शुरू किया है. बैंक के मुताबिक वरिष्ठ नागरिकों की लंबे समय की जमा रकम पर 0.25 प्रतिशत ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा. बैंक ने एक बयान में कहा कि वह वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से अधिक और 10 साल से कम की जमा पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज से 0.75 प्रतिशत अधिक ब्याज देगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान के मुताबिक 5 लाख रुपये तक के जमा पर वरिष्ठ नागरिकों और अन्य की तुलना 0.50 प्रतिशत ऊंचा ब्याज मिलेगा. बता दें कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी वरिष्ठ नागिरकों के लिये ऐसी पेशकश की थी.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया था. उसके सीनियर सिटीजन ग्राहक अपने डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज का फायदा उठा सकते हैं. रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में SBI Wecare Deposit नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की गई है. इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस को 5 या उससे ऊपर के डिपॉजिट पर अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है.

Zee Business Live TV

SBI की नई Wecare Deposit स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 30 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलेगा. यह सिर्फ सीनियर सिटीजन के निवेश पर ही मिलेगा. SBI की यह खास स्कीम सिर्फ 30 सितंबर 2020 तक लागू रहेगी. तय अवधि में इस स्कीम में रजिस्टर कराने वाले ग्राहकों को ही फायदा मिलेगा.

सीनियर सिटीजन के लिए टर्म डिपॉजिट पर ब्याज

सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलेगा. 5 साल से ज्यादा के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 0.80% ब्याज मिलेगा, इसमें अतिरिक्त 0.30% भी शामिल है. हालांकि, मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा.