अगर आप देश के किसी शहर में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए सस्ते में होटल बुक कराने का शानदार मौका है. HDFC BANK अपने क्रेडिट कार्ड कस्टमर को एक शानदार ऑफर दे रहा है, जिसमें डोमेस्टिक होटल बुक करने पर कस्टमर 1800 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकता है. इसके लिए मेकमाईट्रिप पर होटल बुक करना होगा. यह ऑफर 30 सितंबर 2019 तक के लिए मान्य है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे लें ऑफर का फायदा

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए होटल की बुकिंग मेकमाईट्रिप की वेबसाइट, मोबाइल साइट, एंड्रॉयड ऐप और iOS ऐप में से किसी भी प्लेटफॉर्म पर करनी होती है. यह ऑफर सिर्फ क्रेडिट कार्ड पर लागू है. इसमें अगर आप मिनिमम 3000-4500 रुपये तक में होटल बुक करते हैं तो आपको फ्लैट 900 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. बुकिंग के समय पेमेंट के दौरान आपको एक कूपन कोड HDFCDOM1 इस्तेमाल करना होगा.

(रॉयटर्स)

अगर आप मिनिमम बुकिंग 4501-6000 रुपये तक का होटल बुक करते हैं तो आपको फ्लैट 1350 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. बुकिंग के समय पेमेंट के दौरान आपको एक कूपन कोड HDFCDOM2 इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा अगर मिनिमम बुकिंग अमाउंट 6000 से अधिक है तो आपको फ्लैट 1800 रुपये का  इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. बुकिंग के लिए पेमेंट करते समय कूपन कोड HDFCDOM3 इस्तेमाल करना होगा.डिस्काउंट का कैलकुलेशन बुकिंग की राशि पर होगा. इस ऑफर में एक कार्ड पर एक ही बार बुकिंग हो सकेगी.