HDFC Bank credit card loan: क्या आपको पैसों की तुरंत जरूरत है? अगर हां तो आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट कार्ड पर घर बैठे तुरंत लोन ले सकते हैं. महज तीन ऑनलाइन स्टेप्स पर आपको यह लोन मिल जाता है. बैंक इस लोन (HDFC Bank credit card) के लिए मात्र 999 रुपये प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है. साथ ही इसमें आपको कोई पेपर वर्क भी करने की कोई जरूरत नहीं होती है. इसमें आपको रीपेमेंट के लिए 12 से 60 महीने तक की अवधि का समय मिलता है. आप जितनी लंबी अवधि चुनेंगे, मासिक किस्त उतना कम रहेगी. इससे आपकी मंथली बजट पर भी कम असर होगा.

HDFC Bank credit card loan के लिए ये हैं तीन आसान स्टेप्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/ विजिट करना होता है. होम पेज पर BORROW सेक्शन में Loan Against Asset सबसेक्शन में Loan on Credit Card में जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होता है. आप घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक,इसके लिए तीन स्टेप्स होते हैं और लोन की राशि आपके अकाउंट में पहुंच जाती है. ये हैं तीन स्टेप्स

  1. जब आप Loan on Credit Card के अप्लाई पेज पर होंगे तो यहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और अपने क्रेडिट कार्ड नंबर का आखिरी चार अंक डालने हैं. ऐसा करने पर आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा.
  2. अब अगले पेज पर अपना लोन ऑफर देखें और लोन अमाउंट को कन्फर्म करें. ऐसा करने पर आपको फिर से वन टाइम पासवर्ड (OTP) कन्फर्मेशन के लिए भेजा जाएगा.
  3. एक बार जब आप ओटीपी डाल देते हैं तो तुरंत लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है.

HDFC Bank credit card loan के ये नियम भी जान लें

बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन (HDFC Bank credit card loan) का अगर आप प्री-क्लोजर/फोरक्लोजर चाहते हैं तो मामूली चार्ज देकर ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आप एचडीएफसी बैंक के फोन बैंकिंग प्लेटफॉर्म या रिलेशनशिप मैनेजर को कभी भी कॉल कर सकते हैं. इस लोन के लिए वही अप्लाई कर सकते हैं जिसके पास एचडीएफसी बैंक का वर्तमान कार्ड है. अगर आपके पास कार्ड नहीं है तो आपको पहले क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा. फिर आप इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं. 

कितना लगता है ब्याज

एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन पर बैंक (HDFC Bank)  की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, मार्च 2022 तक कम से कम सालाना 11.88 प्रतिशत और मैक्सिमम 20.52 प्रतिशत का ब्याज लागू रहा है. औसतन 16,46 प्रतिशत ब्याज दर थी. ज्यादा जानकारी के लिए आप सीधे एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें