SBI के अगले चेयरमैन का नाम आया सामने, दिनेश खारा की लेंगे जगह
SBI New Chairman: FSIB ने अगले SBI के चेयरमैन के रूप में चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी के नाम की सिफारिश की है.
SBI New Chairman: फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन पद के लिए बैंक के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक सी एस शेट्टी के नाम की सिफारिश की है. शेट्टी वर्तमान में एसबीआई के प्रबंध निदेशक हैं और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग, वैश्विक बाजार और प्रौद्योगिकी विभागों का कार्यभार संभालते हैं. वह दिनेश कुमार खारा का स्थान लेंगे, जो 28 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जाएंगे. खारा की आयु 28 अगस्त को 63 वर्ष हो जाएगी, जो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए ऊपरी आयु सीमा है.
FSIB ने की सिफारिश
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करने वाली संस्था एफएसआईबी ने इस पद के लिए 29 जून, 2024 को तीन उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया. फएसआईबी ने बयान में कहा, प्रदर्शन, समग्र अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की सिफारिश करता है
ये भी पढ़ें- वीकेंड में इस कंपनी को ओडिशा सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 240% दिया रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
परंपरा के अनुसार, चेयरमैन की नियुक्ति एसबीआई के मौजूदा प्रबंध निदेशकों में से की जाती है. एफएसआईबी मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) को नाम की सिफारिश करेगा जो इस संबंध में अंतिम फैसला लेगी. एसीसी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) हैं.
एफएसआईबी के अध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं. ब्यूरो के सदस्यों में वित्तीय सेवा सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- 70% रिटर्न के लिए इस स्टॉक पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, जानें टारगेट