घर में रखे सोने को भी देश की इकोनॉमी से जोड़ने के लिए सरकार ने साल 2015 में गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम (Gold Monetisation Scheme) शुरू की थी. इस स्कीम के तहत आप घर की तिजोरी में बंद पड़े सोने (Gold) को बैंक में जमा करके उस पर ब्याज ले सकते हो. खास बात है कि इस स्कीम के तहत सोना रखने के लिए बैंक में लॉकर लेने की जरूरत नहीं है. आपके सोने को बैंक खुद ही संभाल कर रखेगा और उस पर ब्याज देगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्कीम के पीछे सरकार का मकसद यह था कि घर में रखे सोने को बाहर निकालकर उसे देश की अर्थव्यवस्था में शामिल करना था, ताकि कीमती धातु का कुछ इस्तेमाल हो सके. सरकार अब स्कीम में कुछ बदलाव करने जा रही है.

स्कीम में होगा बदलाव

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के मुताबिक, गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम (Gold Monetisation Scheme) में बदलाव पर गोल्ड इंडस्ट्री के साथ बातचीत चल रही है. सरकार का फोकस बैंक स्कीम को और ज्यादा आकर्षक बनाने पर है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम का फायदा उठाएं.

बिना बेचे सोने से करें कमाई

गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत इसमें कम से कम 30 ग्राम सोना और वह भी 995 शुद्धता वाला बैंक में रखना होगा. आप अपने सोने बार ( gold bars), सिक्के (gold coins) और गहने भी रख सकते हैं.

गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम यानी स्वर्ण मुद्रीकरण योजना से मतलब कि सोने से पैसा बनाना और वह भी उसे बिना बेचे या गिरवी रखे.

बिना लॉकर के बैंक में रख सकते हैं सोना

इस स्कीम में आप अपने सोने को मिडियम पीरियड में 5 से 7 और लॉन्ग टर्म में 12 साल के लिए सोने को बैंक में जमा किया जा सकता है. मीडियम पीरियड की स्कीम में 3 साल बाद अपने सोने को बैंक से वापस ले सकते हैं, जबकि लॉन्ग टर्म में यह सीमा 5 साल की है.

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत सोने के बैंक में जमा करने पर आपको 2.5 फीसदी तक ब्याज का भुगतान बैंक द्वारा किया जाएगा. मीडियम पीरियड और लॉन्ग टर्म के अलावा आप इस स्कीम में 1.3 साल, 2.4 साल और 5 दिन के लिए भी सोना जाम करवा सकते हैं.

घरों की तिजोरियों और डब्बों में बंद पड़े करीब 25 हजार टन सोने को अर्थव्यवस्था के सिस्टम में लाने के लिए सरकार ने साल 1999 में गोल्ड डिपॉजिट स्कीम (gold deposited) शुरू की थी. गोल्ड मोनेटाइजेशन उसी डिपॉजिट स्कीम का एडवांस रूप है.