पैसों की जरूरत होने पर अक्सर हम परेशान हो जाते हैं, दोस्तों रिश्तेदारों से उधार मांगते हैं. लेकिन बैंक की तरफ से आपको ऐसी फैसिलिटी भी दी जाती है जिसकी मदद से आप अपने बैंक में मौजूद रकम से ज्यादा अमाउंट का लोन ले सकते हैं. जी हां किसी भी बुरे वक्त में आप बैंक की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. आइये जानते हैं कैसे आप ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं.

क्या होती है ओवरड्राफ्ट की सुविधा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

ज्यादातर बैंक कस्टमर्स समझते हैं कि वे सिर्फ बैंक अकाउंट में मौजूद रकम जितना ही पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है आप दरअसल इस अमाउंट से ज्यादा पैसा निकाल सकते हैं बैंक इसके लिए कई बैंक और नॉन- बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां अपने ग्राहकों को ये सुविधा देती हैं. इसका फायदा आप तब उठा सकते हैं जब किसी तरह की इमरजेंसी हो. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

कैसे मिलती है ये सुविधा 

बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा अपने कुछ कस्टमर्स को ये सुविधा प्री- अप्रूव्ड देते हैं. वहीं कुछ कस्टमर्स को इसके लिए अलग से आवेदन करना होता है. इसके लिए बैंक ब्रांच विजिट कर या फिर ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए अप्लाई करने से पहले आप इससे जुड़ी प्रोसेसिंग फीस और अन्य जरूरी बातों के बारे में भी बैंक से जानकारी जरूर लें. कई बार बैंक सैलरी अकाउंट के साथ भी ओवरड्राफ्ट की सुविधा देते हैं. आपकी सैलरी का 2-3 गुना ओवरड्राफ्ट लिमिट हो सकती है. लेकिन इसके लिए आपका अकाउंट उसी बैंक में होना चाहिए जहां आपका सैलरी अकाउंट है.