गणेश चतुर्थी पर Rupay कार्ड पर मिल रहे हैं बंपर ऑफर, आप ले सकते हैं ये फायदे
Ganesh Chaturthi: इस ऑफर के तहत अलग-अलग ब्रांड स्टोर में शॉपिंग पर आप कई तरह से डिस्काउंट पा सकते हैं. यह फायदा लेने के लिए आपको स्टोर पर बिलिंग कराते समय बिल जेनरेशन होने से पहले ही काउंटर पर बताना होगा.
गणेश चतुर्थी को देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के Rupay डेबिट कार्ड पर ढेरों ऑफर आए हैं. इस ऑफर के तहत अलग-अलग ब्रांड स्टोर में शॉपिंग पर आप कई तरह से डिस्काउंट पा सकते हैं. यह फायदा लेने के लिए आपको स्टोर पर बिलिंग कराते समय बिल जेनरेशन होने से पहले ही काउंटर पर बताना होगा.
ऑफर में क्या है
रुपे कार्ड से अगर आप एजियो डॉट कॉम पर शॉपिंग करते हैं तो आप 1000 रुपये तक का ऑफ पा सकते हैं. इसके लिए आपको कम से कम 2199 रुपये की खरीदारी करनी होगी. शॉपिंग के समय पेमेंट के दौरान आपको एक प्रोमोकोड RUPAYAJ251189 का इस्तेमाल करना होगा.
इसके अलावा आप रिटेल स्टोर क्रोमा में खरीदारी करते हैं तो आप 500 रुपये तक का ऑफ ले सकते हैं. इसके लिए आपको कम से कम 3000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी. इसी तरह जूनोज पिज्जा पर खरीदारी पर टोटल बिल में 15 प्रतिशत का ऑफ पा सकते हैं.
अगर आप मिठाई4ऑल से खरीदारी करते हैं तो आपको 15 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर के लिए आपको यहां कम से कम 999 रुपये की खरीदारी करनी होगी. यहां पेमेंट के समय ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको एक प्रोमोकोड MITHAI4ALLRP19 का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा falafel में अगर आप खाते हैं तो टोटल बिल पर 15 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा.