Withdraw Money without ATM:  आज के समय में बेशक यूपीआई ने कैश ट्रांजैक्‍शन को कम कर दिया हो, लेकिन ये पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है. तमाम लोग हैं जो आज भी कैश के भरोसे कई काम करते हैं. कैश की जरूरत को पूरा करने के लिए ज्‍यादातर लोग बैंक ATM जाकर डेबिट कार्ड के जरिए पैसा निकालते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन मान लीजिए कि आपको कैश की जरूरत है और आप एटीएम कार्ड साथ लाना ही भूल गए हैं, या फिर आपके पास डेबिट कार्ड तो है, मगर गलत पिन डालने के कारण ट्रांजैक्‍शन रिजेक्‍ट हो गया, अब आप क्‍या करेंगे? ऐसी‍ किसी स्थिति में भी आप अपना पैसा एटीएम से बहुत आसानी से निकाल सकते हैं. यहां जानिए बिना डेबिट कार्ड एटीएम से पैसा निकालने का तरीका.

ये है तरीका

बिना एटीएम कार्ड के कैश विड्रॉल आप यूपीआई के जरिए कर सकते हैं. इसका फायदा लेने के लिए एटीएम कैश विड्रॉल सिस्टम को इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) में अपग्रेड किया गया है. इसकी मदद से आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड का यूज किए बिना एटीएम से कैसे कैश विड्रॉल कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके स्मार्टफोन में कोई यूपीआई इनेबल्ड ऐप जैसे BHIM, Paytm, GPay, PhonePe आदि होना चाहिए.

ऐसे करें कार्डलेस विड्रॉल

  • सबसे पहले आप एटीएम पर जाएं और कैश विड्रॉल के ऑप्‍शन चुनें.
  • Withdraw Cash का विकल्‍प चुनने के बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर यूपीआई ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद क्यूआर कोड एटीएम स्क्रीन पर शो होगा. 
  • अपने फोन में UPI पेमेंट ऐप खोलें और QR स्कैनर कोड ऑन करके क्यूआर कोड को स्‍कैन करें.
  • स्‍कैनिंग के बाद अमाउंट सेलेक्‍ट करें, प्रोसीड के विकल्‍प को क्लिक करें. 
  • इस बीच आपको यूपीआई पिन डालना होगा, उसे डालकर कैश ट्रांजैक्‍शन करें.
  • ये सुविधा पूरे भारत में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध है.