Fixed Deposit Latest Rates: रिजर्व बैंक ने भले ही रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन कई ऐसे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स हैं जिन्होंने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में बदलाव किया है. Equitas Small Finance Bank एफडी निवेशकों को 9 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. नई ब्याज दर 11 अप्रैल से लागू है. इधर मार्च महीने के लिए जो महंगाई का डेटा आया है वह 5.66 फीसदी रहा. ऐसे में 9 फीसदी तक का रिटर्न मिलना परंपरागत निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प है.

सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी तक का इंटरेस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Equitas Small Finance Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक 888 दिनों के एफडी पर सीनियर सिटीजन को को 9 फीसदी का बंपर ब्याज ऑफर कर रहा है. इंडिविजुअल के लिए यह इंटरेस्ट रेट 8.5 फीसदी है. नई ब्याज दर 11 अप्रैल से लागू है. 2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर यह ब्याज दर लागू होगी. मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.50 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 8.50 फीसदी है.

7 दिनों के एफडी पर 3.5 फीसदी का ब्याज

Equitas Small Finance Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 7-29 दिनों के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 3.50 फीसदी, 30-45 दिनों के एफडी पर 4 फीसदी, 46-90 दिनों के एफडी पर 4.50 फीसदी, 91-180 दिनों के एफडी पर 5.25 फीसदी, 181-364 दिन के एफडी पर  6.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.

888 दिनों के एफडी पर 8.50 फीसदी का ब्याज

1 साल से लेकर 18 महीने तक के एफडी पर 8.20 फीसदी, 18 महीने 1 दिन से 2 साल तक के एफडी पर 7.75 फीसदी, 2 साल 1 दिन से लेकर 887 दिनों के एफडी पर 8 फीसदी और 888 दिनों के एफडी पर 8.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इसका लाभ NRE/NRO अकाउंट होल्डर्स को भी मिलेगा. सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा. ऐसे में उनके लिए इंटरेस्ट रेट 9 फीसदी हो जाता है.

889 दिन के लिए फिर 8 फीसदी का ब्याज मिलेगा

889 दिन से लेकर 3 साल तक के एफडी पर 8 फीसदी, 3 साल 1 दिन से लेकर 4 साल तक के एफडी पर 7.50 फीसदी, 4 साल 1 दिन से लेकर  5 साल तक के एफडी पर 7.25 फीसदी और 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 7.25 फीसदी का ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट रेट में 50  बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा. हालांकि, NRE/NRO अकाउंट के लिए यह एप्लीकेबल नहीं है.