Bank FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में  बदलाव करने के बाद कई बैंकों ने अपने ब्याज दरों को रिवाइज्ड किया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा दिया है. अगर आप भी इन बैंक में अपनी FD कराना चाहते हैं, तो अब आपको पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा. यहां जान लीजिए ये बैंक अब कितना ब्याज दे रहे हैं.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के FD रेट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपकी Fixed Deposit सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) में है, तो आपको 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाले 7 से 14 दिन के FD पर 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. 15 से 45 दिन पर 2.90 फीसदी, 46 से 90 दिन पर 3.25 फीसदी, 91 से 179 दिन पर 3.80 फीसदी ब्याज मिलेगा. 

कस्टमर्स को 180 से 364 दिन के लिए 4.35 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं 1 साल से 2 साल के लिए 5.20 फीसदी और 2 से 3 साल के लिए 5.30 फीसदी ब्याज मिलेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

इंडियन ओवरसीज बैंक के FD रेट्स

इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के कस्टमर्स को अब 46 से 90 दिन वाले FD पर पहले के 3.50 के मुकाबले 3.75 फीसदी ब्याज मिलेगा और 1 से 2 साल वाले FD पर 5.15 फीसदी के मुकाबले 5.40 फीसदी ब्याज मिलेगा.

फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज पर लगता है टैक्स

एक वित्त वर्ष में अगर बैंक के FD पर मिलने वाला ब्याज 40 हजार रुपये से कम है, तो इस पर ग्राहकों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. लेकिन अगर यह राशि इससे अधिक है, तो इस पर 10 फीसदी TDS काटा जाता है. सीनियर सिटीजन के लिए यह लिमिट 50 हजार रुपये की है.