Banks Festive Deals: दिवाली के त्योहार के पहले अगर आप शॉपिंग के लिए अच्छे डिस्काउंट की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश के दो बड़े प्राइवेट बैंक- एक्सिस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर्स के लिए शानदार फेस्टिव ऑफर्स लेकर आई है. इसमें फेस्टिवल की शॉपिंग पर आपकी 1 लाख रुपये तक की बचत होने वाली है. इन फेस्टिव ऑफर्स में आपको स्मार्टफोन, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइफस्टाइल से लेकर फ्लाइट टिकट और किराने तक पर भी भारी बचत होने वाली है. 

Axis लेकर आई दिल से ओपन सेलिब्रेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक Axis Bank 'दिल से ओपन सेलिब्रेशन' लेकर आई है, जिसमें कस्टमर्स को एक्सिस बैंक के कार्ड पर ई-कॉमर्स, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवल, डाइनिंग और किराने के सामान पर शानदार डील और डिस्काउंट मिल रहे हैं. इसके साथ 50 से अधिक ब्रांड्स और टॉप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिलता है.

 इन ब्रांड्स पर मिल रहा 25 फीसदी तक डिस्काउंट

ग्राहक शॉपिंग (अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, मैक्स फैशन, मिंत्रा, टीरा, वेरो मोडा), इलेक्ट्रॉनिक्स (आईएफबी, मोटोरोला, रिलायंस डिजिटल, सैमसंग, श्याओमी), लग्जरी लाइफस्टाइल (कोच, ह्यूगो बॉस, माइकल कोर्स, टुमी), डाइनिंग और ग्रॉसरी (ब्लिंकिट, ईज़ीडाइनर, स्विगी) और कई अन्य सेगमेंट के लिए प्रमुख ब्रांडों पर 25% तक की छूट का आनंद ले सकते हैं. 

फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग पर भी डिस्काउंट

जो ग्राहक दूसरे शहरों में अपने प्रियजनों से मिलना चाहते हैं या अपनी आगामी छुट्टियों की योजना बना रहे हैं, वे क्लियरट्रिप, कैथे पैसिफ़िक, मेकमायट्रिप, पेटीएम फ़्लाइट्स और यात्रा जैसे ट्रैवल पार्टनर्स के माध्यम से तुरंत बचत का लाभ उठा सकते हैं. ईजी पेमेंट और लचीलेपन के लिए, ग्राहक आकर्षक ईएमआई योजनाओं का उपयोग करके इनमें से कुछ ऑफ़र का लाभ भी उठा सकते हैं.

मिलेगा 5% का एक्स्ट्रा कैशबैक 

एक्सिस बैंक के कार्डधारक फ्लिपकार्ट पर की गई सभी खरीदारी पर अतिरिक्त 5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. यह ऑफर बैंक के ग्रैब डील्स डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 6 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा, जिस पर ग्राहक 3,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं. दशहरा के करीब इस ऑफर को और आगे बढ़ाया जा सकता है.

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का एयू हार्ट टू कार्ट ऑफर

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपना सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल 'एयू हार्ट टू कार्ट' लॉन्च किया है. यह ऑफर 3 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा और ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर विशेष छूट, गिफ्ट वाउचर और अन्य लाभ प्रदान करेगा.

एक लाख रुपये तक की बचत का मौका

ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवेल, खरीदारी, डाइनिंग, मनोरंजन सहित कई अन्य श्रेणियों पर एक लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा, नए चालू खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट पर विशेष लाभ और गिफ्ट वाउचर भी दिए जाएंगे.

व्यावसायिक ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक व्यावसायिक ग्राहकों के लिए विशेष त्योहारी ऑफर दे रहा है, जिसमें नए चालू खाते और डिजिटल एक्टिवेशन पर 2,000 रुपये से अधिक के लाभ दिए जाएंगे.

आजीवन निशुल्क एयू लिट क्रेडिट कार्ड

इस त्योहारी सीजन में बैंक अपने वित्तीय उत्पादों पर रोमांचक लाभ दे रहा है, जिसमें आजीवन निशुल्क एयू लिट क्रेडिट कार्ड भी शामिल है, जो भारत का पहला कस्टमाइज क्रेडिट कार्ड है.

लॉकर शुल्क पर 75 फीसदी तक की छूट

त्योहारी सीजन में कीमती सामान की खरीद को ध्यान में रखते हुए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लॉकर शुल्क पर 75 फीसदी तक की छूट भी दे रहा है.

कैसे मिलेगा फायदा

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या बैंक शाखा में जा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाएं.