फेडरल बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. आज के समय में क्रेडिट कार्ड की डिमांड तेजी से बढ़ी है. साथ ही क्रेडिट कार्ड का यूज भी पहले से कई गुना तेजी से किया जाने लगा है. इसके अलावा covid के बाद से ही लोगों में हेल्थ को लेकर भी सजगता देखने के लिए मिली है. अब लोगों में हेल्थ इंश्योरेंस की अहमियत बढ़ी है. और कई लोगों ने हेल्थ इंश्योरेंस लेना शुरू भी किया है. ऐसे में अगर आप फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड का यूजर हैं तो ये आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि बैंक की तरफ से अपने कस्टमर्स को 3 लाख रुपए तक का हेल्थ कवरेज भी दिया जा रहा है. फेडरल बैंक ने ‘Ageas फेडरल लाइफ इंश्योरेंस’ के साथ साझेदारी कर अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए इस स्कीम की पेशकश की है. फेडरल बैंक ने एक बयान में कहा है कि ग्रुप क्रेडिट शील्ड एक एक्सक्लूसिव कवर है. इसमें क्रेडिट लिमिट के बराबर, यूजर्स को 1 साल के टर्म के लिए अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा.

ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने बताया कि इस क्रेडिट कार्ड को हासिल करने के लिए यूजर्स को किसी भी तरह के एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत नहीं होगी. या फिर मेडिकल एग्जामिनेशन भी अलग से नहीं देना होता है. ये प्लान उन युवाओं के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है जो कि सहजता और सहूलियत की इच्छा रखते हैं. फेडरल बैंक ने जानकारी दी कि इस प्लान को यूजर्स बेहद आसानी से ऑनलाइन 3 मिनट के अन्दर कुछ क्लिक्स में हासिल कर सकेंगे. मौजूदा समय में फेडरल बैंक अपने कस्टमर्स को 3 तरह के कार्ड्स प्रोवाइड कर रहा है, उन क्रेडिट कार्ड के नाम सेलेस्टा (Celesta), इंपेरिओ (Imperio) और सिगनेट (Signet) है. ये तीनों क्रेडिट कार्ड  वीजा (Visa), मास्टरकार्ड (Mastercard) और रूपे (Rupay) नेटवर्क के एसोसिएशन से जारी किए जाते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

अनहोनी में मिलेगी मदद 

Ageas फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एंड हेड ने ये जानकारी दी कि फेडरल बैंक से साझेदारी से क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए ग्रुप क्रेडिट शील्ड प्लान तैयार किया गया है. ये हील्ड कार्ड यूजर्स को एक लाइफ इंश्योरेंस कवर मुहैया कराती है. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा कि इस छोटे से प्रयास से देश में इंश्योरेंस पॉलिसी मेंबरशिप को और बढ़ाया मिलेगी.