रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद से कई बैंकों ने अपने लोन भी महंगे किए हैं और दी जाने वाली एफडी रेट्स भी बढ़ाई हैं.  बात अगर सिक्योरिटी के साथ सेविंग्स की हो तो एफडी एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है. क्योंकि एफडी मार्केट के उतार चढ़ावों से दूर होती है,इसलिए ये एक सुरक्षित निवेश है. कोरोना के बीच ज्यादातर बैंकों ने अपनी ब्याज दरें कम कर दी थीं. लेकिन रेपो रेट बढ़ने के बाद से कुछ बैंक्स ने एफडी के इंटरेस्ट रेट बढाए हैं. कई बैंक्स और स्मॉल फाइनेंस बैंक ऐसे हैं जो कि 7.5% तक ब्याज ऑफर दे रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 

अगर छोटे फाइनेंस बैंकों की बात करें तो उज्जीवन स्मॉल बैंक एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक प्लेटिना एफडी पर 2 करोड़ से कम और 15 लाख रुपए से ज्यादा की एफडी पर 7.70% का ब्याज मिल रहा है. ये ब्याज उज्जीवन बैंक 525 दिन और 990 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर दे रहा है. 

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 

जन स्मॉल बैंक में ग्राहकों द्वारा 3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम की ड्यूरेशन और 15 लाख रुपए से अधिक और 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर 7.5% का ब्याज दिया जा रहा है. नई ब्याज दरें 18 अगस्त 2022 से लागू हैं. 

ड्यूश बैंक इंडिया 

ड्यूश बैंक की तरफ से 5 साल की अवधि वाली एफडी पर 7.5% क्या ब्याज मिल रहा है. न्यूनतम एफडी डिपॉजिट साइज 20 हजार रुपए है. नई ब्याज दरें 19 अगस्त 2022 से लागू कर दी गई हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

इंडसइंड बैंक 

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो 2 करोड़ से कम तक की एफडी पर 6.75% क्या ब्याज दिया जा रहा है. इसके लिए ग्राहकों को 5 साल तक की अवधि वाली एफडी के लिए इन्वेस्टमेंट करना होगा.