बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda) ने एक नई स्पेशल एफडी स्कीम(Special FD Scheme) शुरू की है. इसका नाम रखा गया है मानसून धमाका डिपॉजिट स्कीम (Monsoon Dhamaka Deposit Scheme). बैंक ने इसके तहत ब्याज दरों (Interest Rate) में भी बदलाव किया है. बैंक की तरफ से एफडी (FD) की ब्याज दरों को रिवीजन किया गया है, वह 15 जुलाई से ही लागू हो चुका है. यह ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर दी जा रही हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ऑफर के तहत आपको 399 दिन की अवधि की एफडी पर सबसे अधिक 7.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 7.75 फीसदी है. वहीं दूसरी ओर 333 दिन की अवधि पर आपको 7.15 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.65 फीसदी के ब्याज दर की पेशकश की जा रही है.

यहां देखिए ब्याज दरों की पूरी लिस्ट

बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से आपको 4.25 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज दिया जाता है. यह ब्याज दरें 7 दिन की अवधि से लेकर 10 साल की तक की अवधि तक के लिए हैं. यहां नीचे पूरी लिस्ट दी गई है, जिसे देखकर आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं कि आपको किस अवधि के लिए एफडी करनी है.

SBI की 'अमृत वृष्टि स्कीम'

हाल ही में SBI ने अपनी एक डिपॉजिट स्‍कीम लॉन्‍च की है. 444 दिनों की इस डिपॉजिट स्‍कीम का नाम है 'अमृत वृष्टि स्कीम'. आकर्षक ब्‍याज दर के कारण ये स्‍कीम चर्चा में है. 444 दिनों की अमृत वृष्टि स्कीम पर FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को .50% एक्‍स्‍ट्रा ब्‍याज यानी 7.75%  सालाना ब्‍याज के हिसाब से फायदा मिलेगा. 31 मार्च 2025 तक इस स्‍कीम में निवेश किया जा सकता है.