84 साल पुराने प्राइवेट बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, ग्राहकों को 1 से 2 साल की FD पर होगा ज्यादा फायदा, चेक करें नए रेट्स
FD Interest Rate: Bank ने 2 करोड़ रुपये कम फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. नई दरें 11 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं. बैंक ने 1 वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि की एफडी दरों में 15 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया है.
FD Interest Rate: 84 साल पुराने प्राइवेट बैंक जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. J&K Bank ने 2 करोड़ रुपये कम फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (FD Interest Rate) में बढ़ोतरी की है. नई दरें 11 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं. संशोधन के बाद, बैंक ने 1 वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि की एफडी दरों में 15 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया है. 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट के लिए संशोधित दरें नए डिपॉजिट्स और मैच्योर खातों के रिन्यूअल दोनों के लिए लागू हैं.
J&K Bank FD Rates
जम्मू एंड कश्मीर बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर बैंक 3.50% की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा. 31 से 45 दिनों की मैच्योरिटी वाली एफडी पर J&K Bank 3.70% की ब्याज देगा. 46 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50% की ब्याज दर मिलती रहेगी और जो एफडी 181 दिनों से 1 वर्ष से कम समय में मैच्योर होगी, उसकी ब्याज दर 5.50% होगी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, कभी नहीं होगी पैसों की दिक्कत, लाखों में होगी कमाई
इस फल की खेती करने वालों पर होगी पैसों की बारिश, एक बार खर्च कर 25 साल तक बैठकर कमाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें