इस बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी सौगात, अब FD से होगी ताबड़तोड़ कमाई
FD Interest Rate: बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों में 55 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 19 दिसंबर 2022 से प्रभावी होंगी.
केनरा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर. (File Photo)
Canara Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (FD Interest Rate) में बढ़ोतरी की घोषणा की है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों में 55 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 19 दिसंबर 2022 से प्रभावी होंगी. केनरा बैंक की वेबसाइट के अनुसार अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर आम नागरिक को 3.25% से लेकर 6.50% तक और सीनियर सिटीजन्स को 3.25% से 7% तक ब्याज मिलेगा.
Canara Bank FD Interest Rate
केनरा बैंक अब आम नागरि को 666 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर अधिकतम 7% ब्याज दर का भुगतान करेगा. बैंक 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3.25% की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि 46 से 179 दिनों में मैच्योरिटी पर 4.50% की ब्याज मिलेगा. Canara Bank 180 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि की एफडी पर 5.50% ब्याज ऑफर कर रहा है, जबकि 1 वर्ष में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 50 बेसिस प्वाइंट्स से बढ़कर 6.25% से 6.75% हो गई है.
ये भी पढ़ें- अपने मोबाइल में सेव कर लें चार डिजिट का ये खास नंबर, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने में मिलेगी मदद
FD पर होगा ज्यादा फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1 वर्ष से अधिक और 2 वर्ष से कम अवधि की जमा राशि पर अब 6.80% की ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा, जो पहले 6.25% थी. इसमें 55 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. केनरा बैंक 666 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 7% की ब्याज दर देना जारी रखेगा, लेकिन इसने ब्याज दर को 55 bps बढ़ाकर 6.25% से 6.80% कर दिया है. जो 2 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर है.
सीनियर सिटीजन्स के लिए 0.50% का अतिरिक्त ब्याज 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए उपलब्ध है. यह 180 दिन और उससे अधिक की अवधि पर मिलेगा.
ये भी पढ़ें- सरकारी टीचर की नौकरी छोड़ बना किसान, अब ₹5.50 लाख कमा रहा मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:49 PM IST