देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको सस्ते फ्लैट और दुकान खरीदने का मौका दे रहा है. 27 फरवरी 2019 को SBI सबसे बड़ा मेगा ई-ऑक्शन करने जा रहा है. इसमें देशभर की 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टी की नीलामी होगी. इसमें रेजीडेंशियल फ्लैट, कॉमर्शियल प्रॉपर्टी (जमीन सहित) भी शामिल होगी. खास बात यह है कि नीलामी के दौरान फ्लैट लेने वालों को SBI लोन भी देगा. SBI ने मेगा ई-ऑक्शन की पूरी जानकारी ट्वीट करके दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे लें ई-ऑक्शन में हिस्सा

SBI के मेगा ई-ऑक्शन में अप्लाई करने के लिए 27 फरवरी को SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.auctiontiger.net पर लॉग-इन करना होगा. लॉग इन करने के लिए आपको खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद नीलामी प्रक्रिया में आप हिस्सा ले सकते हैं. ई-ऑक्शन की पूरी डिटेल के लिए एसबीआई की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है.

डिफॉल्टर्स की प्रॉपर्टी होगी नीलाम

एसबीआई अपने ई-ऑक्शन में उन रेजिडेंशइियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा, जो डिफॉल्टर्स की हैं. इन डिफॉल्टर्स ने बैंक का लोन नहीं चुकाया है. इसलिए बैंक इनकी प्रॉपर्टी को नीलाम करके अपनी रकम वसूलना चाहता है. बकाया रकम वसूलने के लिए SBI सस्ते में इन प्रॉपर्टीज का ऑक्शन करेगा. प्रॉपर्टी की नीलामी से मिली रकम से एसबीआई अपने लोन अमाउंट को पूरा करेगा.

किन डॉक्यूमेंट को होगी जरूरत

ई-ऑक्शन में शामिल होने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.

  • ई-ऑक्शन में मौजूद प्रॉपर्टी की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD0 जमा करवानी होगी). 
  • बैंक ब्रांच में केवाईसी डॉक्यूमेंट देने होंगे. 
  • वैलिड डिजिटल हस्ताक्षर चाहिए. डिजिटल हस्ताक्षर किसी वैध एजेंसी या फिर ई-ऑक्शनर्स से हासिल कर सकते हैं.
  • ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए बैंक लॉग-इन आईडी और पासवर्ड बैंक आपके ईमेल पर भेजेगा.